हमारे स्मार्टफोन्स में कई ऐसी सेटिंग्स आती हैं, जिनके बारे में आम तौर पर कम लोगों को जानकारी होती है. ऐसी ही एक सेटिंग है वीडियो बनाते हुए बैकग्राउंट में फोन से ऑडियो प्ले होने की. अगर आपने फोन पर म्यूजिक प्ले किया हुआ है और वीडियो ऑन करते हैं, तो म्यूजिक ऑफ हो जाता है.
यानी म्यूजिक और वीडियो रिकॉर्डिंग एक साथ नहीं हो पाती है. वीडियो रिकॉर्डिंग के वक्त फोन का माइक्रोफोन एक्टिव हो जाता है और स्पीकर बंद हो जाता है.
हालांकि, एक छोटी सी ट्रिक की मदद से आप इससे निजात पा सकते हैं. यानी इस फीचर को यूज करने पर आपके फोन में वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त भी ऑडियो प्ले होता रहेगा. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.
अगर आप एक आईफोन यूजर हैं, तो आपको कोई नई सेटिंग नहीं करनी है. बल्कि आपको सिर्फ एक फीचर के बारे में जानकारी होनी चाहिए. सबसे पहले आपको अपने iPhone में किसी म्यूजिक ऐप पर कोई सॉन्ग प्ले करना होगा. आपको ऐसा ऐप चुनना होगा, जिस पर बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता रहे.
इसके बाद आपको फोन का कैमरा ऑन करना होगा. अगर आप वीडियो के ऑप्शन पर जाएंगे, तो सॉन्ग बंद हो जाएगा. इसलिए आपको फोटो के ऑप्शन पर रहते हुए ही फ्रंट या रियर कैमरा सेट करना होगा.
अब आपको कैमरा शटर पर प्रेस करके होल्ड करना होगा. इसके बाद म्यूजिक बजने के साथ-साथ ही फोन पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑन हो जाएगी. यहां आपको एक लॉक का आइकन भी दिखेगा, जिसे पर आप ड्रैग करके कैमरा शटर लॉक कर सकते हैं.
एंड्रॉयड फोन्स में भी आपको लगभग ऐसी ही सेटिंग मिलती है. हमने Samsung Galaxy S22 पर इस फीचर को ट्राई को किया है और ये फीचर ठीक इसी तरह से काम करता है.
अच्छी बात ये है कि इस तरह के रिकॉर्ड किए गए वीडियो में बैकग्राउंड में चल रहा सॉन्ग भी सुनाई देता है. यानी आपको अलग से इस पर सॉन्ग ऐड करनी की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, ये फीचर सभी एंड्रॉयड फोन्स में काम नहीं करता है.