scorecardresearch
 

आप भी स्मार्टफोन के साथ करते हैं ये काम? कभी भी हो सकता है हादसा, खतरे में आ सकते हैं आप

Smartphone Charging Tips: स्मार्टफोन चार्ज करते हुए की हुई गलतियां जानलेवा साबित हो सकती हैं. यूजर्स कई बार इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से फोन में ब्लास्ट होने और बैटरी खराब होने जैसी दिक्कते होती हैं. स्मार्टफोन चार्ज करते वक्त यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement
X
Smartphone
Smartphone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार्ज करते वक्त नहीं यूज करना चाहिए स्मार्टफोन
  • फोन को ओवर नाइट चार्ज करने से होगा बड़ा नुकसान
  • ब्लास्ट और आग लगने की वजह बनती हैं चार्जिंग की बुरी आदतें

वक्त के साथ स्मार्टफोन लोगों की लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है. कभी सिर्फ बात करने के लिए यूज होने वाला फोन अब हमारे कई काम करता है. स्मार्टफोन धीरे-धीरे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और उनकी आदतों में शामिल हो गया है. जिस स्मार्टफोन को हम अपनी पॉकेट में रखकर चलते हैं या कान पर लगाकर बात करते हैं, उसमें ब्लास्ट और आग लगने जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

इसकी कई वजह हो सकती हैं और कुछ बुरी आदतों की वजह से भी ऐसा होता है. मसलन चार्जिंग पर फोन यूज करना या फिर पूरी रात फोन को चार्ज पर लगाकर सो जाना. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब स्मार्टफोन से जुड़ी आदते जानलेवा साबित हुई हैं. आज हम ऐसी ही कुछ बातों के बारे में विस्तार से जानेंगे. 

चार्जिंग के वक्त गेमिंग या फोन पर बात करना 

वैसे तो यह एक सामान्य बात है कि स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर इसे यूज नहीं करना चाहिए. बहुत से यूजर्स इसके उलट काम करते हैं. वह फोन को चार्ज पर लगाकर गेमिंग या फिर कॉल पर बात करते रहते हैं, जो जानलेवा हो सकता है. चूंकि, चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन से हीट बाहर निकलती है. ऐसे में उसे यूज करने पर फोन के ओवर हीट होने का खतरा बना रहता है. इससे डिवाइस खराब भी हो सकता है और इसमें ब्लास्ट भी हो सकता है. 

Advertisement

ओवर नाइट चार्जिंग 

ओवर नाइट चार्जिंग बहुत से लोगों की आदत होती है. हालांकि, लेटेस्ट स्मार्टफोन में इससे बचने के लिए कंपनियों ने नए फीचर जोड़े हैं, जिसकी वजह से फुल चार्ज होने के बाद फोन चार्जिंग से डिस्कनेक्ट हो जाता है. बहुत से डिवाइसेस में यह सुविधा नहीं मिलती है. ऐसे स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर पूरी रात छोड़ देना आपके लिए रिस्की हो सकता है. न सिर्फ इससे फोन खराब हो सकता है बल्कि यूजर को भी नुकसान पहुंच सकता है. कई मामलों में फोन में आग लगने की वजह यह गलती भी रही है.

चार्जिंग के वक्त फोन को तकिए के नीचे रखना 

बहुत से लोग स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर बेड पर छोड़ देते हैं या तकिए के नीचे रख देते हैं. ऐसे में ओवर हीट के कारण फोन में आग लग सकती है या ब्लास्ट हो सकता है. वहीं फोन को चार्ज पर लगाकर बेड या किसी ऐसी चीज के पास रखना भी खतरनाक है, जिससे घर में आग लग सकती है. बेहतर है कि हैंडसेट को चार्जिंग के वक्त किसी चीजे के नीचे न दबाएं. 

हैवी चार्जर या फिर लोकल पावर एडॉप्टर 

अगर आप उन लोगों में से हैं जो फोन को तेज चार्ज करने के लिए हैवी चार्जर का यूज करते हैं, तो आप खुद को खतरे में डालते हैं. दरअसल, हर फोन को एक निश्चित पावर कैपेसिटी के साथ डिजाइन किया जाता है.

Advertisement

अगर हैंडसेट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है, तो यूजर्स को फास्ट चार्जर का यूज नहीं करना चाहिए. इससे बैटरी और फोन खराब होते हैं. साथ ही ब्लास्ट होने या आग लगने जैसे दूसरे खतरे भी बने रखते हैं. लोकल चार्जर यूज करने पर भी ऐसा हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement