scorecardresearch
 

बड़े काम का डिवाइस है Mobile Cooler, चुटकियों में फोन होगा ठंडा, बढ़ जाएगी परफॉर्मेंस

Mobile Cooler Price: कूलर के नाम और काम दोनों से बारे में लोग जानते हैं. क्या आपने मोबाइल कूलर यूज किया है? गेमर्स इस डिवाइस के बार में अच्छी तरह से जानते हैं. इसका इस्तेमाल झटपट कूलिंग के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Mobile Cooler रखेगा आपके फोन को ठंडा
Mobile Cooler रखेगा आपके फोन को ठंडा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्टफोन के साथ यूज होता है मोबाइल कूलर
  • चुटकियों में फोन को कर सकेंगे ठंडा
  • कम खर्च में बढ़ जाएगी परफॉर्मेंस

क्या आप मोबाइल कूलर (Mobile Cooler) के बारे में जानते हैं? ये घर को ठंडा करने वाला कूलर नहीं बल्कि इसका काम फोन को ठंडा रखना है. स्मार्टफोन्स में गर्म होने की दिक्कत कई बार आती है. ज्यादा गर्म होने की वजह से फोन्स में ब्लास्ट के कई मामले भी सामने आ चुके हैं.

Advertisement

वहीं कई मामलों में हैंडसेट का मदरबोर्ड खराब हो जाता है, जिसके बाद आपको अच्छी खासी रकम खर्च करनी होती है. अगर आप अपने स्मार्टफोन को इस तरह के हादसों से बचाना चाहते हैं, तो मोबाइल कूलर आपकी मदद करेगा.

यह डिवाइस किसी भी स्मार्टफोन को ठंडा रखने में काफी मदद करता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई डिवाइस मौजूद हैं, लेकिन हम आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन लेकर आए हैं. 

कितनी है कीमत? 

इस Mobile Cooler को Amazon पर अच्छी रेटिंग मिली है. 4.5 स्टार रेटिंग वाला SpinBot Icedot मोबाइल फोन कूलर बहुत काम का डिवाइस है. इसे आप 1229 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस पर 7.5 परसेंट का डिस्काउंट Kotak Bank कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा आप नो-कॉस्ट EMI पर भी यह डिवाइस खरीद सकते हैं. 

क्या हैं फीचर्स? 

यह डिवाइस एक सेमी कंडक्टर बेस्ड कूलिंग फैन के साथ आता है. इसका इस्तेमाल मोबाइल फोन को इंस्टैंट कूल करने के लिए किया जाता है. इसे आपको स्मार्टफोन के रियर साइड में लगाना होगा और फिर इसके ऑन होते ही डिवाइस तेजी से ठंडा हो जाएगा.

Advertisement
Mobile cooler

SpinBot के मोबाइल कूलर का वजन 57 ग्राम है. इसे एंड्रॉयड और iPhone दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. SpinBot Icedot कूलर में रियर साइड में आपको पावर बटन दी गई है.

नीचे की ओर USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा, जिससे आप पावर सप्लाई कर सकेंगे. इसके एक टेम्परेचर सेंसर भी लगा है. ध्यान दें कि उमस भरे मौसम में आपको कूलर के कूलिंग सर्फेस पर पानी की कुछ बूंद मिलेंगी. बेहतर होगा आप ऐसे मौसम में पानी को साफ कर लें. 

Advertisement
Advertisement