scorecardresearch
 

स्लो है आपके Android स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड? इन तरीकों से करें सुपरफास्ट

क्या आप Android Smartphone पर स्लो Internet Speed से परेशान हैं? यहां पर आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करने से आपके Android Smartphone की नेट स्पीड बढ़ जाएगी.

Advertisement
X
Phone
Phone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Cache Memory को करें क्लियर
  • Network Type का रखें ध्यान

Android Smartphone का यूज काफी तेजी से बढ़ा है. लोग इस पर भी इंटरनेट का जमकर यूज करते हैं. लेकिन, कई लोग शिकायत करते हैं कि उनके स्मार्टफोन्स पर इंटरनेट स्पीड कम हो गई है. 

Advertisement

इसके लिए आपका इंटरनेट ऑपरेटर जिम्मेदार हो सकता है. लेकिन, कई दूसरे भी कारण है जिससे इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यहां पर आपको Android Smartphone में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं. 

Cache को क्लियर करें

Cache की वजह से फोन की मेमोरी बढ़ती रहती है और ये स्लो हो जाता है. इंटरनेट कनेक्शन को स्पीड अप करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन की Cache मेमोरी को क्लियर कर देनी चाहिए. इसका प्रोसेस काफी आसान है. 

हटा दें बिना काम वाले ऐप्स 

कुछ ऐसे भी ऐप्स होते हैं जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और इंटरनेट का यूज करते रहते हैं. इन गैर-जरूरी ऐप्स को डिलीट करके आप अपने फोन की मेमोरी और इंटरनेट बैंडविड्थ बढ़ा सकते हैं. आप ऐसे कई ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं जिसे आप सीधे ब्राउजर से ओपन कर सकते हैं. 

Advertisement

Ad Blocker का करें यूज

Pop-up एड्स को हटाने के लिए कई लोग Ad Blocker का इस्तेमाल करते हैं. किसी साइट पर Pop-up एड्स होने की वजह से वो साइट स्लो हो जाती है. पॉप-अप में कई बार वीडियो या इमेज भी होता है. आप भी Ad Blocker ऐप्स का यूज करके इसे ब्लॉक कर सकते हैं. 
Network Type

नेटवर्क के सही सेलेक्शन नहीं होने की वजह से आपकी इंटरनेट स्पीड कम हो सकती है. अपने cellular नेटवर्क को फिलहाल 4G पर सेट करके रखें. ताकि आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड मिल सके. 

Advertisement
Advertisement