इनकम से लेकर इनकम टैक्स तक के लिए भारत सरकार कई डिजिटल सर्विस ऑफर करती है. आधार कार्ड, पैन कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट तक के लिए सरकार ने ऐप्स लॉन्च किए हैं. आज हम ऐसे ही कुछ ऐप्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके पास जरूर होने चाहिए. ये ऐप्स न सिर्फ आपके साथ सरकारी कागजों के वजन को कम करते हैं, बल्कि उनके खोने की झंझट से भी मुक्ति दिलाते हैं. आइए जानते हैं आपके स्मार्टफोन में कौन-कौन से सरकारी ऐप होने चाहिए.
Unified Mobile Application For New Age Governance यानी UMANG ऐप आपने स्मार्टफोन में जरूर होना चाहिए. इस ऐप पर आपको केंद्र और राज्य सरकार से जुड़ी कई सुविधाएं मिलती हैं. घरेलू गैस सिलेंडर से लेकर EPFO तक की सर्विसेस इस प्लेटफॉर्म पर आपको मिल जाती हैं. ऐसा समझ लीजिए की यह ऐप एक साथ कई ऐप्स की सर्विस आपको प्रोवाइड करता है. इसमें आपको डिजी सेवक, डिजी लॉकर समेत कई सर्विसेस मिलती हैं.
यह एक सिक्योरिटी ऐप है, जो खासकर मोबाइल डिवाइसेस के लिए तैयार किया गया है. यह ऐप यूजर्स के फोन को हैकिंग और मालवेयर अटैक से सिक्योर करता है. M-kawach में यूजर्स को Wi-Fi, ब्लूटूथ, कैमरा और मोबाइल डेटा के मिसयूज की जानकारी भी मिलती है. इस ऐप की मदद से यूजर्स रिमोटली डेटा डिलिट कर सकते हैं.
मौजूदा वक्त में UPI पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका बन गया है. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए सरकार ने Bharat Interface For Money (BHIM) मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन के जरिए फास्ट, सिक्योर और भरोसेमंद तरीके से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसका यूज पैसे ट्रांसफर और रिसीव करने में किया जा सकता है.
इस ऐप के बारे में मर्चेंट्स को अच्छी खासी जानकारी होती है. इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने मिलकर डेवलप किया है. GST के बेहतर ट्रांजेक्शन के लिए यह ऐप आपकी काफी मदद कर सकता है. इसमें GST से जुड़ी जानकारी के साथ नियमऔर कानून, लेटेस्ट अपडेट और FAQs भी मिलते हैं. यानी यह ऐप जीएसटी के मामले में आपकी काफी मदद कर सकता है.
इस ऐप को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डेवलप किया है, जिससे टैक्सपेयर्स की दिक्कतों को दूर किया जा सकता है. आयकर सेतु की मदद से यूजर्स को टैक्स से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान मिलता है. इसमें यूजर्स को लाइव चैट जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही यूजर्स को कई सारी सर्विसेस का भी ऐक्सेस मिलता है. इसकी ऐप में आपको आप TDS कैलकुलेटर, टैक्स रिटर्न, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.