scorecardresearch
 

AC, फ्रिज, कूलर चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, जानें कैसे

भारत में कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनका बिजली बिल ज्यादा आता है. लेकिन, आप Electricity Bill को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Advertisement
X
Electricity Bill
Electricity Bill
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LED बल्ब का करें ज्यादा यूज
  • मल्टीपल गैजेट्स के लिए यूज करें Power strip 

क्या आपके घर में Electricity Bill (बिजली बिल) ज्यादा आ रहा है? इसे आप कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. यहां पर ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप हर महीने अपने घर की बिजली बिल बचा सकते हैं. 

Advertisement

LED बल्ब का करें यूज

पुराने फिलामेंट बल्ब और CFLs ज्यादा बिजली कंज्यूम कर सकते हैं. अगर आप उन्हें LED बल्ब से रिप्लेस करते हैं तो आपका बिजली बिल काफी कम हो जाएगा. अगर आप नंबर्स की बात करें तो एक 100-वॉट का फिलामेंट बल्ब 10 घंटे में 1 यूनिट बिल कंज्यूम करता है जबकि आप 15 watt CFL 1 यूनिट बिजली बिल 66.5 घंटे में कंज्यूम करता है. LED बल्ब की बात करें तो एक 9-वॉट का LED 111 घंटे में एक यूनिट बिजली बिल कंज्यूम करता है. 

इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स खरीदते समय रेटिंग का रखें ख्याल

जब भी आप फ्रिज, एसी जैसे एप्लायंस खरीदते हैं तो आपको रेटिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. 5-स्टार वाले एप्लायंस काफी कम बिजली की खपत करते हैं. हालांकि, इनकी कीमत ज्यादा होती है लेकिन इससे बिजली बिल काफी कम आता है.

Advertisement

AC को 24-डिग्री टेंपरेचर पर चलाएं

आप जब AC यूज करें तो उसका टेंपरेचर 24-डिग्री रखें. इससे आपका रूम भी ठंडा रहेगा और आपकी पॉकेट पर ज्यादा असर भी नहीं होगा. इसके अलावा आप इसमें टाइमर भी सेट कर सकते हैं जिससे रूम ठंडा होने पर एसी अपने आप बंद हो जाएगा. 

काम हो जाने के बाद स्विच को ऑफ करना ना भूलें

ऐसा कई बार होता है जब हम रूम से बाहर जाते हैं तो लाइट, फैन और एसी को ऑन छोड़ देते हैं. ये सही नहीं है. Electrical appliances जब यूज में ना हो तो उसे बंद कर दें. इससे आप बिजली की खपत को कम कर पाएंगे. 

मल्टीपल गैजेट्स के लिए Power strip 

अगर आप कई एप्लायंस को एक साथ चला रहे हैं तो Power strip का यूज करें. इससे जब ये आइटम्स यूज में नहीं होगा तब आप सबको एक साथ ऑफ करके phantom एनर्जी लॉस से बच सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement