ChatGPT इस साल खूब चर्चा में रहा है. मगर कंपनी पर प्राइवेसी पॉलिसी और डेटा स्टोरेज को लेकर सवाल भी उठते रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही इटली ने ChatGPT की प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी पर सवाल खड़े करते हुए उसे बैन कर दिया था. हालांकि, बाद में इस मामले को हल कर लिया गया.
इटली के अलावा दूसरे देशों और टेक एक्सपर्स ने भी ChatGPT के डेटा स्टोरेज और उसके गलत इस्तोमाल को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं. क्या सही में ChatGPT से हमारी प्राइवेसी को खतरा है? हमारा कौन-कौन सा डेटा ये कलेक्ट करता है, आइए आपको बताते हैं.
ChatGPT पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था और लॉन्चिंग के बाद से ही दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है. मगर जब भी कुछ साइबर वर्ल्ड में नया होता है, तो सबसे बड़ी चिंता डेटा की होती है. अब सवाल आता है कि ChatGPT हमारा कौन-कौन सा डेटा स्टोर करता है. हमने ChatGPT से इस बारे में सवाल किया, तो उसने मोटे तौर पर तीन बातें बताई.
1. ChatGPT मे लॉग-इन करते समय अकाउंट इंफॉर्मेशन और पेमेंट डिटेल्स(अगर आपने प्रीमीयम प्लान लिया है तो).
2. इंफॉर्मेशन जो आपने चैटबॉट से पूछी है
3. आपकी ब्राउज़र डिटेल्स जैसे की आईपी एड्रेस, लोकेशन, कुकीज़ और दूसरी डिटेल्स.
इनमें से ज्यादातर डिटेल्स जो ChatGPT स्टोर करता है उसमे कोई चिंता की बात नहीं है. ज्यादातर वेबसाइट ये डिटेल्स रखती हैं. असल चिंता इस बात को लेकर है कि आप ChatGPT यूज़ करते समय अपनी कौन-सी निजी जानकारी एंटर करते हैं.
ChatGPT की प्राइवेसी पॉलिसी में ये साफ लिखा है कि आप जो भी जानकारी उसमे एंटर करते हैं जैसे की कॉन्टेक्ट डिटेल्स, कोई फाइल जो अपलोड की हो, फीडबैक, कन्वर्सेशन के दौरान दी गई जानकारी आदि वो स्टोर करता है.
इसके अलावा कंपनी का कहना है कि वो सारी बातें जो आपने ChatGPT से की हैं. कंपनी में काम करने वाले AI ट्रेनर उन्हें चैटबॉट को बेहतर बनाने के लिए पढ़ सकते हैं.
कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार कई लोग आपकी निजी जानकारी देख सकते हैं जैसे कि
1. वेंडर और सर्विस प्रोवाइडर
2. वो कंपनियां जिनका OpenAI से डेटा ट्रासंफर को लेकर करार है
3. OpenAI की सब्सिडरी कंपनियां
4. लीगल अथॉरिटीज
5. AI ट्रेनर
ChatGPT को डेटा स्टोर करने से रोकने के लिए कुछ आसान स्टेप हैं जिन्हें आपको फोलो करना होगा.
1. सबसे पहले लेफ्ट साइड मे बने तीन डॉट्स (हैमबर्गर मेन्यू) पर क्लिक करें
2. यहां आपको सेटिंग में जाना होगा.
3. डेटा कंट्रोल मे जाएं और चैट हिस्ट्री टॉगल को ऑफ कर दें.
ChatGPT यूज़र की कई सारी इंफॉर्मेशन कलेक्ट करता है. ज्यादातर इंफॉर्मेशन बेसिक होती हैं, जोकि हर वेबसाइट कलेक्ट करती है. हालांकि, कुछ इंफॉर्मेशन काफी सेंसिटिव हो सकती हैं. ऐसे में यूजर्स को ना सिर्फ ChatGPT बल्कि दूसरे चैटबॉट्स को यूज करते हुए भी सवाधान रहना चाहिए. हमारी सलाह यही है कि अपनी निजी जानकारियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शेयर नहीं करनी चाहिए.