क्या आपका लैपटॉप पुराना हो गया है और बहुत स्लो काम करता है? ऐसे में ज्यादातर लोग एक नया लैपटॉप लेने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन पुराने का क्या होगा? ये सवाल टेक कंपनियों के सामने भी है. दुनियाभर में ई-वेस्टेज बढ़ रहा है और ऐसे में क्या हो अगर आपका पुराना लैपटॉप एक सॉफ्टवेयर की मदद से नया हो जाए.
Google ने इस मार्केट को समझा और अपना एक प्रोडक्ट इस सेगमेंट में लॉन्च किया. हम बात कर रहे हैं Chrome OS Flex की. अगर आप PC मार्केट को देखेंगे, तो यहां दो ही तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम आपको मिलते हैं. एक तो विंडोज, जो लंबे समय से इस मार्केट पर कब्जा जमाए हुए है.
दूसरा MacOS जिसे आप सिर्फ ऐपल के डिवाइसेस पर ही यूज कर सकते हैं. गूगल ने इन दोनों के बीच एक मार्केट खोजा, जो पुराने लैपटॉप्स के लिए है. वैसे तो क्रोमबुक के तमाम ऑप्शन आपको बाजार में मिल जाएंगे, लेकिन ये बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है. मगर Chrome OS Flex आपके पुराने लैपटॉप को नया कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ChromeOS Flex एक अल्टरनेटिव ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो वर्चुअली ChromeOS को एक आउटडेटेड कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर सकता है. चाहे आपके पास विंडोज लैपटॉप हो या फिर मैक, ये दोनों पर ही काम करता है. इस पर आपको लगभग वे सभी फीचर्स मिलते हैं, जो आपको एक Chrome OS पर मिलता है.
Chrome OS Flex के लिए आपको एक USB ड्राइव की जरूरत होगी. इसे सेटअप करने में मामूली सा वक्त लगता है. इसके लिए आपको एक बूटेबल Chrome OS Flex ड्राइव क्रिएट करनी होगी, जिससे आप Chrome OS Flex को इंस्टॉल करने से पहले ट्राई कर सकते हैं. जब आपको लगे कि आप अपने सिस्टम को क्रोम ओएस पर अपग्रेड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, तो इसे डाउनलोड करें.
आपको अपने कंप्यूटर पर Chrome OS Flex डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको इसे इंस्टॉल करना होगा और सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा. ध्यान रहे कि इन स्टेप्स को फॉलो करने से पहले आप किसी YouTube वीडियो के देख लें. क्योंकि कुछ स्टेप्स थोड़े कॉम्प्लिकेटेड होते हैं, जिसकी वजह से आपको थोड़ी मदद की जरूरत पड़ेगी.