scorecardresearch
 

क्या है Flipkart Price Lock फीचर? जिसकी वजह से सस्ते iPhone के लिए नहीं करना होगा सेल का इंतजार!

Flipkart Price Lock feature: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर जल्द ही बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने वाली है. इस सेल में आप सस्ते में कई स्मार्टफोन्स को खरीद सकेंगे. हालांकि, सेल से पहले फ्लिपकार्ट एक खास फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर की मदद से आप कभी भी सस्ते में iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर.

Advertisement
X
Flipkart Price Lock कैसे काम करता है?
Flipkart Price Lock कैसे काम करता है?

Flipkart पर जल्द ही Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है. इस सेल से पहले कंपनी कुछ खास फीचर्स पर काम कर रही है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आने वाले दिनों मिलेंगे. इसमें से एक फीचर प्राइस लॉक का होगा, जिसकी मदद से कंज्यूमर्स किसी प्रोडकट के प्राइस को लॉक कर सकेंगे. 

Advertisement

कंपनी हर साल फेस्टिवल सीजन में Big Billion Days सेल का आयोजन करती है. इस साल सेल के 10 साल भी पूरे हो रहे हैं, तो ये और भी ज्यादा खास होने वाली है. आइए जानते हैं क्या है फ्लिपकार्ट का प्राइस लॉक फीचर? 

किस तरह से काम करेगा Flipkart Price Lock फीचर? 

जैसा इसका काम है वैसा ही इसका काम है. यानी इसकी मदद से आप किसी प्रोडक्ट्स के प्राइस को लॉक कर सकते हैं, लेकिन इससे आपको फायदा क्या होगा? अगर सेल में आपको कोई प्रोडक्ट बेहद कम कीमत पर मिल रहा है, तो आप इसकी मदद से प्रोडक्ट के प्राइस को लॉक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में बंपर ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा Macbook Air M2

यानी आपके लिए उस प्रोडक्ट का प्राइस उतना ही रहेगा, चाहे सेल चलती रहे या फिर नहीं. माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, Flipkart के चीफ प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी ऑफिसर जयंदाराम वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है. ये फीचर ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे हम होलट या फ्लाइट के टिकट की कीमतों को लॉक कर लेते हैं. 

Advertisement

कैसे कर सकेंगे लॉक?

यूजर्स किसी भी डील को एक निश्चित फीस देकर लॉक कर सकते हैं. बाद में यूजर्स उस प्रोडक्ट उसी कीमत पर खरीद सकेंगे, जिस पर उन्होंने लॉक किया था. वेणुगोपाल ने बताया है कि यूजर्स को प्रोडक्ट के आउट ऑफ स्टॉक होने की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जैसे ही प्रोडक्ट स्टॉक में आएगा, उन्हें लॉक प्राइस पर ही मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 Ultra पर बंपर ऑफर, 17 हजार का डिस्काउंट, Flipkart पर है डील

पिछले दो साल से Flipkart Big Billion Days Sale अक्टूबर में हो रही है. इस सेल का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फैशन तक के तमाम प्रोडक्ट्स पर छूट मिलती है. पिछले साल बिग बिलियन डेज सेल में यूजर ने iPhone 13 को 50 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा था, जो अब तक की सबसे कम कीमत है. 

दरअसल, कई बार सेल में देखा गया है कि पहले दिन तो प्रोडक्ट काफी कम कीमत पर मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे सेल आगे बढ़ती है प्रोडक्ट की कीमत में इजाफा होने लगता है. ऐसी स्थिति में ये फीचर काफी काम का साबित हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement