scorecardresearch
 

Windows 11 का Recall फीचर, आपके PC को मिलेगी फोटोग्राफिक मेमोरी, जानिए कैसे करता है काम

Windows 11 Recall Feature: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने AI फीचर वाले Copilot+ PC का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने AI की पावर को पर्सनल कम्प्यूटर के साथ जोड़कर इस मॉडल को लॉन्च किया है. Copilot+ PC में कई AI फीचर्स मिलेंगे. ऐसा ही एक फीचर Recall है, जो आपके PC को फोटोग्राफिक मेमोरी की पावर देगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Windows का Recall फीचर Copilot+ PC में मिलेगा.
Windows का Recall फीचर Copilot+ PC में मिलेगा.

Microsoft ने Copilot+ PC को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने AI पर्सनल कम्प्यूटर के नए फीचर्स की भी जानकारी दी है. ऐसा ही एक फीचर Recall है, जो Windows 11 AI PC पर मिलेगा. Recall फीचर बेहद शानदार है, जो आर्टिफिशियर इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है. 

Advertisement

ये फीचर हर उस चीज को याद रखता है, जो एक यूजर ने वर्चुअली अपने कम्प्यूटर पर देखी होती है. इसकी मदद से आप अपने डेटा को आसानी से खोज सकते हैं. ये टूल यूजर की सभी एक्टिविटीज- ऐप यूज, वेबसाइट विजिट, डॉक्यूमेंटस व्यू, लाइव मीटिंग ट्रांसस्क्रिप्ट और दूसरे फीचर्स की डिटेल्स रखता है. 

यूजर इन सभी में से अपना कोई भी डेटा आसान प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके सर्च कर सकते हैं. ये फीचर Copilot+ PC पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं ये फीचर किस तरह से काम करेगा. 

यह भी पढ़ें: Microsoft ने लॉन्च किया Copilot+ PC, कंपनी का दावा MacBook Air M3 से 58% होगा फास्ट

Recall फीचर कैसे करेगा काम? 

Microsoft ने बताया, 'अब Recall के साथ, आपने वर्चुअली अपने PC पर क्या देखा है उसे दोबारा एक्सेस कर सकते हैं. ये फीचर एक फोटोग्राफिक मेमोरी तरह काम करेगा. यानी पीसी पर क्या देखा गया है, उसे आप दोबारा खोज सकते हैं.' कंपनी का कहना है कि आपके पीसी की अपनी फोटोग्राफिक मेमोरी होगी. 

Advertisement

कंपनी ने इसका एक डेमो भी दिखाया है. इसमें Microsoft ने दिखाया कि कैसे Recall फीचर का इस्तेमाल करके एक यूजर Pinterest पर देखी ब्लू ड्रेस को अपनी आवाज से खोज सकता है.

ये फीचर आपको PowerPoint के किसी एक स्लाइड तक को खोजकर दे सकता है. इतना ही नहीं इसकी मदद से आप Teams Meeting के आधार पर कोट्स तक खोज सकते हैं. इसमें 40 से ज्यादा AI लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल किया गया है. आसान भाषा में कहें, तो आपने अपने PC पर क्या देखा, यूज किया और सर्च किया, ये सब Recall की मदद से दोबारा देखा या खोजा जा सकेगा.

मान लीजिए आपने किसी वेबसाइट पर एक कार देखी, जो रेड कलर की थी. अब आपको उस कार का नाम नहीं याद आ रहा है, तो आप Recall फीचर की मदद से उस कार को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसे रेड कार का प्रॉम्प्ट देना होगा.

यह भी पढ़ें: क्या है Copilot? Microsoft का वो AI टूल, जो बदल सकता है आपकी लाइफस्टाइल

क्या प्राइवेसी पर रहेगा खतरा? 

Microsoft का कहना है कि कैप्चर किया गया सारा डेटा और इसकी प्रॉसेसिंग लोकली होती है. यानी आपके सिस्टम पर ही ये सब कुछ होगा. इससे यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी. इस डेटा का इस्तेमाल Microsoft AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

यूजर्स कैप्चर डेटा को रोक सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ वेबसाइट्स को इससे बाहर रख सकते हैं. इसके लिए 256GB का स्टोरेज होना चाहिए. इसमें 50GB का फ्री स्पेस Recall को यूज करने के लिए चाहिए. थर्ड पार्टी PC मेकर्स ने भी Recall फीचर के साथ अपने नए डिवाइसेस को लॉन्च करने का ऐलान किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement