scorecardresearch
 

iPhone से भी आगे निकला OnePlus, लाया गजब की टेक्नोलॉजी, क्या है Rain Water Touch फीचर?

What Is Rain Water Touch: चाहें फोन कितना ही वाटरप्रूफ क्यों ना हो, लेकिन पानी में भीगी स्क्रीन को यूज कर पाना मुश्किल होता है. वनप्लस के अपकमिंग फोन में आपको इस समस्या का समाधान मिल सकता है. कंपनी रेन वाटर टच फीचर के साथ एक फोन टेस्ट कर रही है. ये फोन इंटरनेशनल मार्केट में जल्द ही लॉन्च हो सकता है, जिसमें आपको गजब का टच रिस्पॉन्स मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Rain Water Touch फीचर क्या है?
Rain Water Touch फीचर क्या है?

स्मार्टफोन्स में हम लगातार कई बदलाव देख रहे हैं. फोल्डिंग फोन्स से लेकर सुपर फास्ट चार्जिंग तक टेक कंपनियां कई इनोवेशन कर रही हैं, लेकिन एक समस्या ऐसी है, जिस पर OnePlus ने ध्यान दिया है. हम बात कर रहे हैं पानी या बारिश में फोन यूज करने पर. भले ही आपके फोन्स वाटरप्रूफ हों, लेकिन बारिश में इन्हें यूज कर पाना नामुमकिन हो जाता है.

Advertisement

कंपनियां इस समस्या को दूर करने पर काम कर रही हैं. दरअसल, बारिश या पानी से भीगी टच स्क्रीन रिस्पॉन्स नहीं करती है. OnePlus ने इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक नई स्क्रीन डेवलप की है, जो टच इनपुट को बेहतर ढंग से हैंडल करती है. 

OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन के साथ कंपनी इस टेक्नोलॉजी को पेश कर सकती है, जिसका नाम Rain Water Touch फीचर होगा. आइए जानते हैं क्या है वनप्लस की ये टेक्नोलॉजी और कैसे करती है काम.

क्या है Rain Water Touch? 

9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro को चीनी सोशल मीडिया Weibo पर शोकेस किया है. इस मिडरेंज स्मार्टफोन में ब्रांड ने नई स्क्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो पानी में भीगी स्क्रीन पर भी एकुरेट टच रिस्पॉन्स ऑफर करती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- OnePlus का गजब ऑफर, 4500 रुपये की EMI पर मिल रहे 1 लाख से ज्यादा कीमत के डिवाइस

OnePlus Ace 2 Pro को कंपनी ने iPhone 14 Pro के साथ टेस्ट किया है. ऐपल के इस फ्लैगशिप फोन की स्क्रीन टच रिस्पॉन्ड नहीं कर रही थी, जबकि वनप्लस का फोन बारिश के बीच भी ठीक से काम कर रहा था. ये दिक्कत लगभग सभी स्मार्टफोन्स के साथ होती है. वनप्लस इस दिक्कत को दूर करना चाहता है. 

कैसे काम करती है ये टेक्नोलॉजी? 

ज्यादातर स्मार्टफोन्स में कैपेसिटिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी मदद से स्क्रीन आपके फिंगर टच को डिटेक्ट करती है. इस पूरे प्रॉसेस में इलेक्ट्रिकल कंडक्शन का इस्तेमाल होता है, जिससे पता चलता है कि आपने कब और कहां स्क्रीन पर टच किया है. ये प्रॉसेस बहुत फास्ट होता है.

वहीं जब स्क्रीन भीगी होती है, तो पानी की वजह से ये प्रॉसेस प्रभावित होता है. चूंकि पानी इलेक्ट्रिसिटी कंडक्टर होता है, इसलिए टच ठीक से डिटेक्ट नहीं हो पाता है. रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस जिस डिजाइन का इस्तेमाल कर रहा है, वो एक यूनिक टच एल्गोरिद्म को फॉलो करता है.

ये भी पढ़ें- OnePlus Pad Review: क्या iPad से बेहतर है वनप्लस का 'तुरुप का इक्का'?

इस दिक्कत को दूर करने के लिए कंपनी ने एक कस्टम चिप का भी इस्तेमाल किया है. OnePlus ने अभी Ace 2 Pro की लॉन्चिंग का ऐलान दूसरे मार्केट में नहीं किया है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस टेक्नोलॉजी को चीन के बाहर अपने फ्लैगशिप फोन्स में दे सकती है. ग्लोबल मार्केट में कंपनी OnePlus 12 के साथ इस टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस कर सकती है.

Advertisement
Advertisement