scorecardresearch
 

स्कैमर्स के पास आने लगेगा आपका OTP, हैंकिंग का बेहद खतरनाक तरीका है SIM Swapping

What Is SIM Swapping: क्या आप SIM Swapping के बारे में जानते हैं? ये हैंकिंग का वो तरीका है, जिससे हैकर्स आपके सिम कार्ड का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. इस तरह के मामलों में स्कैमर्स के पास किसी भी यूजर का OTP आने लगता है. इसका फायदा उठाकर स्कैमर्स फ्रॉड करते हैं. आइए जानते हैं हैकर्स के हाथ आपका OTP कैसे लगता है.

Advertisement
X
SIM Swapping क्या है और स्कैमर्स कैसे पाते हैं एक्सेस
SIM Swapping क्या है और स्कैमर्स कैसे पाते हैं एक्सेस

स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह की चाल चलते हैं, लेकिन बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड में उन्हें OTP की जरूरत होती है. अब ये OTP उन्हें कैसे मिलेगा? पूरे स्कैम की कहानी इस पर ही निर्भर करती है. क्या हो अगर आपका OTP आपके नंबर पर आने के बजाय स्कैमर्स के पास पहुंच जाए? स्कैम का एक तरीका ऐसा भी है. 

Advertisement

इस तरह के स्कैम को SIM Swapping कहते हैं. इस तरह के फ्रॉड में स्कैमर्स यूजर्स की सिम का एक्सेस हासिल कर लेते हैं. फिर शुरू होता है ठगी का पूरा खेल. अब सवाल है कि कोई फोन हैक कर सकता है, लेकिन ये सिम का कंट्रोल हासिल करने का तरीका क्या होता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

इस पूरे मामले में स्कैमर्स कमजोर टू-फैक्चर ऑथेंटिकेशन और वेरिफिकेशन सिस्टम का फायदा उठाते हैं. स्कैम को अंजाम देने के लिए फ्रॉड्स पहले एक यूजर की पर्सनल डिटेल्स इकट्ठा करते हैं. फिर उसके सिम कार्ड का कंट्रोल हासिल करते हैं. इससे पहले आपको समझना होगा कि ये स्कैम कैसे होता है? 

क्या है SIM Swapping? 

पूरे फ्रॉड में स्कैमर्स किसी यूजर के सिम का कंट्रोल हासिल करते हैं. इसके बाद उनके पास आपके OTP और दूसरे मैसेज व कॉल्स आने लगेंगी. सिम का कंट्रोल हासिल करने के लिए यूजर्स सबसे पहले सोशल इंजीनियरिंग का तरीका अपनाते हैं और एक यूजर की तमाम डिटेल्स इकट्ठा करते हैं. 

Advertisement

यूजर की पर्याप्त जानकारी होने के बाद स्कैमर्स टेलीकॉम ऑपरेटर से संपर्क करते हैं. स्कैमर्स बताते हैं कि उनका सिम कार्ड खो या खराब हो गया है और उन्हें वहीं नंबर चाहिए. जरूरी जानकारियों को बदौलत स्कैमर्स नया सिम कार्ड हासिल कर लेते हैं और पूरे खेल को शुरू करते हैं. 

आप कैसे बच सकते हैं?

अपनी पर्सनल डिटेल्स को लेकर आपको सावधान रहना चाहिए. इससे आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं और दूसरी जानकारियां किसी और के हाथ नहीं लगेंगी. किसी भी तरह के फिशिंग लिंक पर क्लिक ना करें.

अपनी डिटेल्स अनजान लोगों से शेयर ना करें. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें. अगर आपको लगता है कि आप सिम स्वैपिंग का शिकार हुए हैं, तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक और टेलीकॉम ऑपरेटर को दें. 

Advertisement
Advertisement