scorecardresearch
 

WhatsApp Hijacking... एक गलती, जिससे किसी और के पास पहुंच जाएंगी आपकी चैट्स

WhatsApp Hijacking: वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर यूज करना पड़ता है. क्या हो अगर कोई इसी फोन नंबर की मदद से आपका वॉट्सऐप हाईजैक कर ले? कई यूजर्स के साथ ऐसा हो चुका है. आइए जानते हैं वॉट्सऐप हाईजैकिंग क्या है और ये कैसे काम करती है.

Advertisement
X
WhatsApp Hijacking क्या होती है?
WhatsApp Hijacking क्या होती है?

प्लेन हाईजैक करना आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपको WhatsApp Hijacking के बारे में पता है. आप इस टर्म से इसके अर्थ का अंदाजा लगा सकते हैं. वैसे वॉट्सऐप हाईजैकिंग का मामला थोड़ा अलग है. जरूरी नहीं की कोई यूजर जोर-जबरदस्ती से आपका वॉट्सऐप अकाउंट हाईजैक करे, बल्कि कई बार ऐसा गलती से भी हो जाता है. 

Advertisement

हां, अकाउंट हाईजैक होने के बाद यूजर आपके कॉन्टैक्ट्स, चैट्स और दूसरी डिटेल्स के साथ क्या करता है. ये पूरी तरह से आपकी किस्मत पर निर्भर है. यूजर आपके डेटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है.

इतना ही नहीं वो आपके कॉन्टैक्ट्स के साथ ठगी कर सकता है. खैर ऐसी किसी स्थिति का अंदाजा लगाने से पहले आपको WhatsApp Hijacking को समझना होगा. 

क्या होती है वॉट्सऐप हाईजैकिंग? 

कई बार यूजर अपने फोन नंबर को बंद कर देते हैं या लंबे वक्त तक किसी नंबर को एक्टिव नहीं रखते हैं. मगर उस नंबर से बना उनका WhatsApp Account यूज होता रहता है. मान लेते हैं किसी रोज टेलीकॉम कंपनी आपके उस नंबर को किसी दूसरे यूजर को अलॉट कर देती है.

इस परिस्थिति में अगर यूज उस नंबर से वॉट्सऐप अकाउंट क्रिएट करता है, तो उसके पास आपके अकाउंट की डिटेल्स पहुंच जाएंगी. हाल में ही ऐसा एक यूजर के साथ हुआ है.

Advertisement

यूजर ने एक नया सिम कार्ड खरीदा और उससे वॉट्सऐप अकाउंट बनाया, लेकिन जैसे ही उसका अकाउंट बना वो हैरान रह गया. दरअसल, उसके नए नंबर पर पहले से ही एक वॉट्सऐप अकाउंट एक्टिव था. इस पर एक लड़की की फोटो लगी हुई थी. अकाउंट कई चैट्स से भरा पड़ा था और कई ग्रुप्स में ये नंबर ऐड था. 

इन बातों का रखें ख्याल

ऐसी परिस्थिति में कोई भी यूजर फंस सकता है. जरूरी नहीं कि सामने वाला यूजर इतना शरीफ हो कि आपके अकाउंट की डिटेल्स के साथ छेड़छाड़ ना करें. ऐसी किसी परिस्थिति से बचने के लिए यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

एक तो आप अपने नंबर को एक्टिव रखें. वो नंबर जिसकी मदद से आपने अपना अकाउंट तैयार किया है. अगर किसी वजह से आपको अपना मौजूदा नंबर बंद करना पड़ रहा है, तो वॉट्सऐप को इस बात की जानकारी देते हुए अपना नंबर अपडेट कर लें.

अकाउंट नंबर को अपडेट करने का ऑप्शन आपको ऐप में मिल जाता है. नंबर अपडेट करते ही आपका अकाउंट पहले वाले नंबर से दूसरे नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement