scorecardresearch
 

आपने भी ऑन रखी है WhatsApp की ये सेटिंग, हैक हो सकता है फोन, तुरंत करें ऑफ

WhatsApp Hack News: हैकर्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं. ऐसे ही कुछ तरीकों को आपकी गलत सेटिंग आसान बना देती है. यानी WhatsApp सेटिंग में की गई कुछ गलतियों की वजह से हैकर्स आपका फोन आसानी से हैक कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप इस तरह की किसी स्थिति से कैसे बच सकते हैं.

Advertisement
X
ऑन तो नहीं है आपकी WhatsApp सेटिंग
ऑन तो नहीं है आपकी WhatsApp सेटिंग

हैकिंग के तमाम तरीके मौजूद हैं और लोग हर दिन फ्रॉडस्टर्स के किसी ना किसी जाल में फंस जाते हैं. ऐसा ही एक तरीका GIF इमेज के जरिए हैंकिंग का है. GIF फाइल ही नहीं बल्कि हैकर्स आपकी एक कमी का फायदा उठाकर आसानी से आपके WhatsApp में घुस सकते हैं. बहुत से लोगों की वॉट्सऐप सेटिंग में यह ऑप्शन ऑन रहता है. 

Advertisement

इस सेटिंग के ऑन होने की वजह से हैकर्स आसानी से आपके फोन में एंट्री कर सकते हैं. दरअसल, बहुत से लोगों ने WhatsApp Setting में मीडिया ऑटो डाउनलोड को ऑन रखा होता है. इसकी वजह से जब भी आपका स्मार्टफोन इंटरनेट से कनेक्ट होता है, मीडिया फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती हैं.

क्या आपके फोन में भी ऑन है ये सेटिंग?

मीडिया फाइल्स से हमारा मतलब ऑडियो, वीडियो और GIF फाइल्स से है. यहीं से हैकर्स का असली खेल शुरू होता है. GIF और वीडियो फाइल्स के जरिए हैकर्स आपके फोन का एक्सेस हासिल कर सकते हैं.

पिछले साल के अंत में ऐसी एक वरनेबिलिटी सामने आई थी, जिसकी मदद से हैकर्स यूजर्स का फोन बहुत आसानी से हैक कर सकते थे. इस दिक्कत को बाद में ठीक करते हुए वॉट्सऐप ने नया अपडेट जारी कर दिया. 

Advertisement

मगर ऐसा नहीं है कि हैकिंग का यह तरीका अब बेकार हो चुका है. अगर आपने भी WhatsApp पर ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड ऑन कर रखा होगा, तो आप इस तरह ही किसी हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि ऐसे में किसी अननोन पर्सन के वीडियो, GIF, इमेज या दूसरे मीडिया फाइल ऑटोमेटिक आपके फोन में डाउनलोड हो सकती है. 

कैसे बंद कर सकते हैं सेटिंग? 

इस सेटिंग को आसानी से चेंज किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ऐप को लॉन्च करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको Storage and Data के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अब आपको ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप ऑफ कर सकते हैं. इस तरह से हैकर्स की आसान एंट्री को आप रोक सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement