scorecardresearch
 

WhatsApp यूज करते हैं तो भूल कर ना करें ये गलती, कोई और पढ़ लेगा चैट्स

WhatsApp Hacks: वॉट्सऐप इन दिनों सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. हैकिंग का खतरा हमेशा ही रहता है, इसलिए आपको इससे बचने के लिए कुछ चीजें ध्यान में रखनी चाहिए.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WhatsApp यूजर्स भूल कर ना करें ये गलती
  • WhatsApp यूजर्स इन बातों का रखें ध्यान

WhatsApp यूज करते हैं तो कुछ चीजें आपको कभी नहीं करनी चाहिए. कई लोग आम तौर पर वॉट्सऐप यूज करते हुए कई गड़बड़ियां करते हैं जिस वजह से उनका वॉट्सऐप हैक हो जाता है. 

Advertisement

WhatsApp के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स यूज करना खतरनाक. गूगल प्ले स्टोर पर या कई वेबसाइट्स पर ऐसे ऐप्स उपलब्ध हैं. GBWhatsApp इसका ही एक उदाहरण है जो एक समय पर काफी चर्चा में भी रहा है. 

इसी तरह के कई ऐप्स हैं जो एक्स्ट्रा फीचर्स के नाम पर आपकी प्राइवेसी के साथ समझौता करते हैं. इतना ही नहीं, वॉट्सऐप ने ऑफिशियली ये भी कहा है कि वॉट्सऐप के लिए थर्ड पार्टी ऐप यूज करते हैं तो ऐसे में कंपनी हमेशा के लिए उन्हें ब्लॉक कर सकती है. 

दूसरा ये है कि अगर आप WhatsApp Web यूज करते हैं या अमूमन अपना फोन बिना लॉक किए हुए किसी और को देते हैं तो सावधान हो जाएं. WhatsApp Web यूज करने के लिए QR कोड स्कैन करना होता है. 

मोबाइल से WhatsApp का QR कोड स्कैन करके वॉट्सऐप वेब यूज करते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि लोगों के चैट्स कोई दूसरा भी पढ़ रहा होता है. ये कैसे संभव है?

Advertisement

दरअसल कई बार टारगेट को धोखे में रख कर उनके WhatsApp का QR कोड स्कैन कर लेते हैं. ऐसा करते बिना उस यूजर की जानकारी के उसका वॉट्सऐप अपने वेब ब्राउजर के जरिए ऐक्सेस किया जा सकता है और तमाम चैट्स पढ़े जा सकते हैं. 

गूगल प्ले स्टोर और कई वेबसाइट्स पर कुछ ऐसे भी ऐप्स उपलब्ध हैं जो वॉट्सऐप वेब का QR कोड स्कैन करके तमाम चैट्स उसी ऐप में लोड कर लेते हैं. दिक्कत ये है कि ऐसी स्थिति में आपको ये भनक भी नहीं होती है कि आपका चैट कोई और भी पढ़ रहा है.  

 इन ऐप्स में वॉट्सऐप वेब का ही कोड यूज किया जाता है. यानी आप जैसे अपने वॉट्सऐप का QR कोड स्कैन करके WhatsApp Web चलाते हैं यहां भी ऐसा ही हो रहा होता है. 

इस समस्या समाधान भी काफी आसान है. आपको समय समय पर अपने WhatsApp ऐप पर WhatsApp का सेशन चेक करते रहना है. WhatsApp Web सेक्शन में आपको सेशन्स दिख जाएंगे.

इन सेशन्स को देख कर आप ये समझ सकते हैं कि आपका वॉट्सऐप कौन यूज कर रहा है. अगर यहां कोई सेशन नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं है. अगर कोई सेशन दिख रहा है तो ये मेक श्योर कर लें कि वो आपका ही सेशन ना हो.

Advertisement

कई बार लोग वॉट्सऐप वेब यूज करके अपने वॉट्सऐप ऐप से सेशन एंड नहीं करते हैं. ऐसे में वो वॉट्सऐप सेशन लंबे समय तक वहां रहता है. अपने ऐप से आप खुद सेशन एंड कर सकते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement