scorecardresearch
 

WhatsApp पर 30 सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड करें COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट, जानें पूरा प्रोसेस

WhatsApp पर मौजूद MyGov Corona Helpdesk चैटबोट से आप सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. इस बोट को मार्च 2020 में COVID-19 से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए तैयार किया गया था. 

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नया Corona वैरिएंट ओमिक्रॉन लोगों की चिंता बढ़ा रहा है
  • वैक्सीन सर्टिफिकेट को आप WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं

COVID-19 एक बार फिर से डराने लगा है. नया Corona वैरिएंट ओमिक्रॉन लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. कई जगहों पर जाने के लिए अब COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए. इसे आप Co-Win की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को आप WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप मैसेज करना है. यानी ये सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का काफी आसान तरीका है. 

WhatsApp पर मौजूद MyGov Corona Helpdesk चैटबोट से आप सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. इस बोट को मार्च 2020 में COVID-19 से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए तैयार किया गया था. 

COVID-19 के दोनों डोज लेने के बाद आप COVID-19 वैक्सीन को इससे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में +91 9013151515 नंबर को MyGov Corona Helpdesk नाम से सेव करना होगा. 

नंबर सेव हो जाने के बाद वॉट्सऐप ओपन करके नए चैट विंडो में जाएं और +91 9013151515 (MyGov Corona Helpdesk )को सर्च करें. इस नंबर पर आपको Hi लिखकर भेजना है. इसके बाद ये आपको कई ऑप्शन्स देगा. 

Advertisement

इसमें आपको Download Certificate के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. इसके लिए आपको 2 लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपके नंबर ओटीपी आएगा. इसे आपको मैसेज में लिखकर भेजना है. ओटीपी कन्फर्म होने के बाद ये मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड लोगों की लिस्ट दिखाएगा. 

इसके बाद आपको जिनका कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है उसे सेलेक्ट करना होगा. फिर आपको मैसेज में कोरोना सर्टिफिकेट PDF के फॉर्मेट में भेज दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement