scorecardresearch
 

WhatsApp पर आया लिंक और गायब हो गए 21 लाख रुपये, कहीं आप तो नहीं करते हैं ये गलती

WhatsApp Fraud: वॉट्सऐप का इस्तेमाल बहुत से लोगों फ्रॉड करने में करते हैं. हाल में ही ऐसा एक मामला सामने आया है. वॉट्सऐप मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करते ही एक टीचर का फोन हैक हुआ और उनके अकाउंट्स से 21 लाख रुपये चोरी हो गए. क्या आप भी अननोन नंबर से आने वाले मैसेज पर बिना सोचे-समझे क्लिक कर देते हैं?

Advertisement
X
WhatsApp Message से हैक किया फोन और गायब हो गए 21 लाख
WhatsApp Message से हैक किया फोन और गायब हो गए 21 लाख

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हमारी लाइफ में बहुत कुछ आसान कर दिया. इसकी मदद से किसी को इंस्टैंट मैसेज करना, कॉल करना और वीडियो कॉल करना आसान हो गया है. हालांकि, इसका इस्तेमाल लोगों के साथ फ्रॉड में भी खूब हो रहा है. ऑनलाइन हो चुकी लाइफस्टाइल में किसी के साथ फ्रॉड होना बहुत ही आसान हो गया है.

Advertisement

महज एक WhatsApp Message की मदद से किसी के बैंक अकाउंट को खाली किया जा सकता है. हैकर्स ऐसा कर भी रहे हैं. हाल में ही ऐसा एक मामला सामने आया है.

क्या है पूरा मामला?

वॉट्सऐप मैसेज में आए एक लिंक पर क्लिक करने की वजह से एक टीचर के अकाउंट से 21 लाख रुपये कट गए. घटना सोमवार की है. आंध्र प्रदेश में एक टीचर के साथ वॉट्सऐप फ्रॉड हुआ है.

रिटायर्ड टीचर वरलक्ष्मी को अननोन नंबर से एक मैसेज आया था, जिस पर क्लिक करते हुए उनके अकाउंट में मौजूद 21 लाख रुपये चोरी हो गए. उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी है. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी के अकाउंट्स से पैसे गायब हुए हैं. 

कैसे दिया फ्रॉड को अंजाम?

वरलक्ष्मी ने पुलिस को दी जानकारी के बताया कि उन्हें वॉट्सऐप पर अननोन नंबर से एक मैसेज आया था, जिसमें एक लिंक भी थी. उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और उनके अकाउंट से कई ट्रांजेक्शन होने लगे.

Advertisement

साइबर अपराधियों ने उनके अकाउंट से कुल 21 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया है. पुलिस की मानें तो साइबर अपराधियों ने लिंक के जरिए टीचर का फोन हैक कर लिया और उनके अकाउंट्स से कई सारे ट्रांजेक्शन किए. जब उन्होंने बार-बार आ रहे ट्रांजेक्शन मैसेज के लिए बैंक से संपर्क किया, तो बैंक ने फ्रॉड की जानकारी दी.  

कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान 

इस तरह की घटना आपके साथ भी हो सकती है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. वॉट्सऐप का इस्तेमाल भले ही हम अपनों से कनेक्टेड रहने के लिए करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह साइबर क्राइम का अड्डा है. इसलिए किसी भी संदिग्ध मैसेज पर क्लिक नहीं करें.

खासकर अगर यह मैसेज किसी अननोन नंबर से आया हो, तो ऐसा बिलकुल भी ना करें. जैसे ही किसी अननोन नंबर से मैसेज आता है, तो आप उसे नोटिफिकेशन सेक्शन में देख सकते हैं.

मान लेते हैं आपने उस नंबर से आए मैसेज को रीड भी कर लिया, तो आपको उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. हैकर्स इन लिंक्स पर क्लिक होते ही आपके बहुत से डेटा को चोरी कर सकते हैं, जिसकी मदद से आपका बैंक बैलेंस भी जीरो कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement