scorecardresearch
 

WhatsApp प्रोफाइल फोटो उसे ही दिखेगी जिसे आप चाहेंगे, बहुत आसान है तरीका, करनी होगी ये सेटिंग

WhatsApp Update: वॉट्सऐप पर आपको प्राइवेसी से जुड़े कई फीचर्स मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर है वॉट्सऐप DP को हाइड करने का. यानी आप तय कर सकते हैं किसे आपकी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर नजर आएगी और किसे नहीं. ये फीचर्स कुछ वक्त पहले ही वॉट्सऐप पर जोड़ा गया है. आइए जानते है आप इसे कैसे सेट कर सकते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp पर आप लास्ट सीन की तरह ही प्रोफाइल पिक्चर को भी हाइड कर सकते हैं (फोटो- Unsplash)
WhatsApp पर आप लास्ट सीन की तरह ही प्रोफाइल पिक्चर को भी हाइड कर सकते हैं (फोटो- Unsplash)

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग कर सकते हैं. Meta अपने इस प्लेटफॉर्म की सिक्योरिटी पर काफी काम कर रहा है. ऐप की सिक्योरिटी और एन्क्रिप्शन को कंपनी iPhone के प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स की तरह प्रमोट कर रही है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

इन प्राइवेसी फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपने चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर बना सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप अपनी DP, Online और दूसरे स्टेटस को भी हाइड कर सकते हैं. यानी आप सेटिंग में बदलाव करके अपनी DP या प्रोफाइल पिक्चर को हाइड कर सकते हैं. 

इसके अलावा आप अपने Online स्टेटस को भी हाइड कर सकते हैं. खौर अभी बात करते हैं DP हाइड करने की, इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. आप लास्ट सीन की तरह ही अपनी DP या प्रोफाइल फोटो को भी कई तरीके से हाइड कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये फीचर्स किस तरह से काम करता है. 

WhatsApp पर करनी होगी सेटिंग

सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा और फिर सेटिंग पर जाना होगा.

सेटिंग में आपको Privacy का ऑप्शन पर मिलेगा, इस पर क्लिक करिए. 

Advertisement

यहां आपको Last Seen, Online, Profile Photo और कई दूसरे ऑप्शन मिलते हैं. 

आपको Profile Photo के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको चार विकल्प दिए गए हैं. यहां से यूजर्स अपनी मर्जी से प्राइवेसी विकल्प चुन सकते हैं. 

इसमें आपको Everyone, My Contact, My Contact except.. और Nobody का ऑप्शन मिलता है. इसकी मदद से आप तय कर सकते हैं कि कौन आपकी WhatsApp DP देख सकता है और कौन नहीं. 

Online स्टेटस भी कर सकते हैं हाइड 

लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो के अलावा आप Online Status को भी हाइड कर सकते हैं. ये फीचर कुछ दिनों पहले ही जोड़ा गया है. इस फीचर का भी ऑप्शन आपको प्राइवेसी सेटिंग में मिल जाएगा. इस फीचर की मदद से आप तय कर सकते हैं कि आप किन लोगों को आपका Online स्टेटस नजर आएगा.

 

Advertisement
Advertisement