WhatsApp की शुरुआत एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के रूप में हुई थी, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे कई फीचर्स जुड़ते गए. इसका इस्तेमाल ना सिर्फ मैसेजिंग, बल्कि कॉलिंग, ग्रुप मैनेज, डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसे तमाम काम के लिए किया जाता है. दुनियाभर में ये प्लेटफॉर्म बहुत ज्यादा पॉपुलर है और इसकी वजह से स्कैमर्स के लिए यहां टार्गेट खोजना भी आसान हो जाता है.
इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह के स्कैम चल रहे हैं, जिनके बारे में आपको आए दिन सुनने को मिलता होगा. कभी वर्क फ्रॉम होम के नाम पर तो कभी सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों के साथ ठगी का खेल खेला जाता है. मगर कुछ बातों का ध्यान रखकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
अगर आपको कभी-भी अनजान वीडियो कॉल आती है, तो सावधान हो जाए. ये कॉल किसी फ्रॉडस्टर की हो सकती है. ऐसे में किसी भी अनजान वीडियो कॉल को गलती से भी रिसीव ना करें.
अगर आपको लगता है कि ये कॉल उठानी चाहिए, तो उससे पहले उस नंबर की जांच कर लें. आप उस शख्स से चैट करके कॉल करने का कारण पूछ सकते हैं. अगर आपको उचित वजह मिलती है, तो आप उस कॉल को रिसीव कर सकते हैं.
वहीं किसी नंबर से बार-बार कॉल आने पर आपको उसे ब्लॉक कर देना चाहिए. वैसे वॉट्सऐप ने हाल में ही अननोन नंबर्स से आने वाली कॉल्स को साइलेंट करने का फीचर जोड़ा है. ये फीचर आपको वॉट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग में मिल जाएगा. जहां से आपको अनजान नंबर्स से आने वाली कॉल्स परेशान नहीं करेंगी.
किसी भी हाल में आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आप खुद को किसी स्कैम में फंसा सकते हैं. आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड और दूसरी डिटेल्स को अनजान नंबर्स से शेयर नहीं करना चाहिए.
स्कैम के नए तरीकों के बारे में पढ़ते रहें. इससे आप किसी तरह के फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं. स्कैमर्स हर दिन के साथ लोगों के ठगने के तरीकों को भी बदलते रहते हैं.
अगर किसी मैसेज में आपको एक अनजान लिंक मिलती है और स्कैमर्स आपको उसे क्लिक करने के लिए कहें, तो आपको इससे बचना चाहिए. क्योंकि आपको भेजा गया लिंक किसी वायरस या स्पाईवेयर का हो सकता है.
WhatsApp Two Step वेरिफिकेशन ऑफर करता है, जो आपको सिक्योरिटी का एक और लेवल प्रोवाइड करता है. इसे इनेबल करने के लिए आपको WhatsApp Setting> Account> Two Step Verification पर जाना होगा.
इसे इनेबल करते ही जैसे ही कोई आपके वॉट्सऐप को लॉगइन करने की कोशिश करेगा, तो आपके नंबर पर एक कोड आएगा. उस कोड के बिना कोई आपका अकाउंट लॉगइन नहीं कर पाएगा.