scorecardresearch
 

WhatsApp पर आया पोल फीचर, ऐसे करा सकेंगे 'वोटिंग', क्या आपको मिल रहा ये ऑप्शन?

WhatsApp Poll Feature: वॉट्सऐप पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. अब कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर जोड़ दिया है, जिसकी मदद से आप वोटिंग करा सकते हैं. किसी भी मुद्दे को लेकर आप अब वॉट्सऐप पर पोल क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें यूजर्स अपना वोट दे सकेंगे. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है.

Advertisement
X
WhatsApp पर आया पोल का फीचर
WhatsApp पर आया पोल का फीचर

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. ऐप डेवलपर्स यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए हमेशा कुछ नया अपने प्लेटफॉर्म पर लाते रहते हैं. Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अब एक खास फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर को पहले कई बार बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया था, लेकिन अब ये स्टेबल वर्जन पर आ चुका है.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं WhatsApp Poll फीचर की. इसकी मदद से आप वॉट्सऐप पर पोल क्रिएट कर सकते हैं. WhatsApp Poll अब स्टेबल वर्जन का हिस्सा है. इसे आप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर यूज कर सकते हैं.

ग्रुप और इजिविजुअल दोनों चैट्स में कर सकेंगे यूज

वॉट्सऐप पोल का इस्तेमाल ग्रुप चैट और इंडिविजुअल चैट्स दोनों में किया जा सकता है. आप इस पर 12 ऑप्शन तक जोड़ सकते हैं, जिससे यूजर्स को जवाब देने में आसानी होगी.

पोल क्रिएट करने वाला शख्स ये तय कर सकता है कि यूजर्स सिर्फ एक ऑप्शन चुन सकते हैं या फिर वे कई ऑप्शन का जवाब दे सकते हैं. आइए जानते हैं वॉट्सऐप का ये फीचर किस तरह से काम करता है. 

WhatsApp Poll ऐसे कर सकते हैं क्रिएट? 

इस फीचर को यूज करने के लिए आपके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. अगर आपने वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपग्रेड नहीं किया है, जो प्ले स्टोर पर जाकर इसे अपग्रेड कर सकते हैं. 

Advertisement

सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा. 

अब आपको किसी इंडिविजुअल चैट या ग्रुप चैट में एंटर करना होगा. 

यहां आपको अटैचमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अगर आप iOS यूजर हैं तो + के साइन पर क्लिक करना होगा. 

आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें Poll का भी ऑप्शन शामिल है. इस पर क्लिक करना होगा. 

इस तरह से आप पोल क्रिएट कर सकते हैं. यहां आपको अपना सवाल और उसके जवाब के ऑप्शन जोड़ने का ऑप्शन भी मिलेगा. इस तरह से आप वोटिंग के लिए पोल पोस्ट कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement