scorecardresearch
 

कौन कर रहा आपका फोन Unlock करने की कोशिश? ये ऐप खींच लेगा फोटोज और भेज देगा लोकेशन

Who Tried to Open My Phone: क्या आप भी पता करना चाहते हैं कि आपका फोन कौन अनलॉक करने की कोशिश करता है. कई ऐसे ऐप्स हैं, जो फ्री में आपके लिए ये काम करते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को डाउनोल करना होगा और फिर ये आपका काम करेंगे. ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में हम चर्चा कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
आपका फोन अनलॉक करने की कोशिश कौन कर रहा है?
आपका फोन अनलॉक करने की कोशिश कौन कर रहा है?

क्या आपको भी लगता है कि कोई पीठ पीछे आपके फोन से छेड़-छाड़ करता है? क्या कोई आपके फोन को चुपके से अनलॉक करने की कोशिश करता है? अगर ऐसा है, तो आप बड़ी ही आसानी से ऐसे लोगों का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड करना होगा. 

Advertisement

जैसे की कोई आपका फोन अनलॉक करने की कोशिश करेगा. ऐप उसकी फोटो क्लिक कर लेगा. इन फोटोज को आप बाद में अपने फोन की गैलरी में देख सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में जो आपको अपनी जासूस करने वालों से बचा सकते हैं. 

Lockwatch

ये आप आपने फोन को अनलॉक करने की कोशिश करने वालों की फोटोज क्लिक कर लेता है. इसे इनेबल करने के बाद जैसे ही कोई आपके फोन को जबरदस्ती अनलॉक करने की कोशिश करेगा, तो आपको ईमेल के जरिए इसकी जानकारी मिल जाएगी.

इस पर आपको नंबर ऑफ लॉक अटेम्प्ट भी सेट करने का ऑप्शन मिलता है. ऐप की ओर से भेजे गए ईमेल में आपको ना सिर्फ उस शख्स की फोटो मिलेगी. बल्कि आपको फोन की GPS लोकेशन भी मिल जाएगी.

Advertisement

इसकी मदद से आप अपने फोन को ट्रैक भी कर पाएंगे. ऐप प्रीमियम सर्विस भी ऑफर करता है. प्रीमियम यूजर्स को कुछ खास फीचर्स मिलते हैं. जैसे सिम कार्ड चेंज अलर्ट, बिना अनलॉक किए स्विच ऑफ करने पर अलर्ट और एक नहीं तीन फोटोज का मेल. 

Third Eye

इस ऐप पर भी आपको Lockwatch जैसे ही फीचर्स मिलेंगे. इस पर आपको Email वाली सुविधा नहीं मिलेगी. ये फोटोज को आपके फोन में ही सेव करता है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ परमिशन देनी होंगी. यहां भी आप लॉक अटेम्प्ट सेट कर सकते हैं. इसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान

इस तरह के ऐप्स को यूज करते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसा आपको इन्हें कई तरह परमिशन देनी होगी. ऐसे में यूजर्स को अपने कैमरा, लोकेशन और दूसरी डिटेल्स शेयर करनी होती है. इस स्थिति में ये ऐप्स आपके कई सारे डेटा को स्टोर करता है, जिनका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. साथ ही यूजर्स को Administrator सेटिंग्स का भी एक्सेस देना होता है. 

Advertisement
Advertisement