scorecardresearch
 

4G फोन पर 5G चलेगा या नहीं, क्या बेकार हो जाएगा आपका पुराना हैंडसेट? जानिए

Will 5G Work On 4G Phones: भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च हो गई हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि क्या उनके पुराने 4G स्मार्टफोन बेकार हो जाएंगे या टेलीकॉम सर्विस यूज करने के लिए नया स्मार्टफोन खरीदना होगा. ऐसे ही कुछ सवाल के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं. आइए जानते हैं 5G के लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं.

Advertisement
X
क्या 5G आने के बाद भी 4G स्मार्टफोन काम करते रहेंगे?
क्या 5G आने के बाद भी 4G स्मार्टफोन काम करते रहेंगे?

5G सर्विसेस की शुरुआत भारत में हो चुकी है. बहुत से लोगों के मन में एक सवाल कौंध रहा है कि क्या उनके पुराने फोन में 5G चलेगा. खासकर उन लोगों के फोन में जिनके पास एक 4G स्मार्टफोन है. वैसे तो बहुत से यूजर्स के 5G स्मार्टफोन में भी इस वक्त 5G नेटवर्क नहीं आ रहा है.

Advertisement

हालांकि इस समस्या पर हम पहले भी बात कर चुके हैं. भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च हो चुकी हैं. जियो और एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी समेत 8 शहरों में अपनी सर्विसेस लाइव की हैं.

ऐसे यूजर्स जो एक 4G स्मार्टफोन यूज करते हैं, उनके मन में सवाल है कि क्या 5G का फायदा उन्हें पुराने फोन पर मिलेगा? या फिर उन्हें एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदना होगा. 

क्या आपके पुराने फोन बेकार हो जाएंगे?

अगर आपके पास एक 4G फोन है, तो 5G सर्विस के आने के बाद वे बेकार नहीं होंगे. बल्कि आप 5G नेटवर्क आने के बाद भी 4G स्मार्टफोन यूज कर सकेंगे. हां, इस पर आपको 5G स्पीड नहीं मिलेगा, लेकिन आप बेहतर नेटवर्क और कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकेंगे. 

कब तक सभी को मिलेगी 5G सर्विस? 

भारत में 5G सर्विसेस अभी सिर्फ 8 शहरों में लॉन्च हुई हैं और वो भी पूरी तरह से नहीं. बल्कि कुछ हिस्सों में ही यूजर्स को 5G नेटवर्क मिल रहा है. हालांकि, टेलीकॉम कंपनियां तेजी से इसका विस्तार कर रही हैं.

Advertisement

पूरे देश में 5G सर्विसेस के लाइव होने में मार्च 2024 तक का वक्त लगेगा. जियो ने एक बयान में कहा था कि उसकी 5G सर्विस पूरे देश में अगले साल के अंत तक पहुंच जाएगी. वहीं एयरटेल का कहना है कि उनकी 5G सर्विस मार्च 2024 तक उपलब्ध होगी.

नया फोन खरीदने वाले हैं, तो इस बात का रखें ध्यान

जियो ने 1000 शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है. हालांकि, अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं, तो हमारी सलाह है कि आपको 5G को ध्यान में रखकर ही स्मार्टफोन खरीदना चाहिए. इससे आप लंबे समय तक अपने हैंडसेट को यूज कर पाएंगे.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement