scorecardresearch
 

YouTube से फ्री में हटेंगे ऐड्स, बस करनी होगी छोटी-सी सेटिंग, बहुत आसान है तरीका

How to block YouTube Ads: यूट्यूब पर वीडियो देखने का मजा अक्सर ऐड्स खराब कर देते हैं, लेकिन आप आसानी से इन ऐड्स से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको छोटी-सी सेटिंग करनी होगी, जिसके बाद आपको YouTube Videos पर ऐड्स नजर नहीं आएंगे. आइए जानते हैं इसका तरीका.

Advertisement
X
YouTube Ads Blocker
YouTube Ads Blocker
स्टोरी हाइलाइट्स
  • YouTube पर नॉन-प्रीमियम यूजर्स को दिखते हैं ऐड्स
  • छोटी-सी सेटिंग से नजर नहीं आएंगे ऐड्स
  • प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 129 रुपये से शुरू होता है

फ्री में कुछ भी नहीं मिलता, हर एक चीज की कीमत होती है. इसका सबसे सटीक उदाहरण YouTube है, जिस पर यूजर्स 'फ्री' में वीडियो देखते हैं. YouTube पर मिलने वाले वीडियोज भले ही आपको फ्री लगते होंगे, लेकिन इसके लिए आप अच्छी खासी कीमत चुका रहे होते हैं.

Advertisement

यह कीमत आप अपने डेटा और टाइम के रूप में अदा करते हैं. अगर आपको याद हो तो कुछ साल पहले YouTube पर सिर्फ एक ऐड नजर आता था, जो किसी वीडियो की शुरुआत में प्ले होता था. धीरे-धीरे ऐड्स की संख्या एक से दो हुई और अब तो इसका जो हाल वो सभी के सामने है.

पहले आपको ऐड्स को स्किप करने का बटन भी मिलता था. बटन तो अब भी मिलता है, लेकिन उसे स्किप करने के लिए भी आपको इंतजार करना होता है. YouTube पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस के लिए आपको इसका प्रीमियम एक्सेस लेना होता है. YouTube प्रीमियम प्लान की शुरुआत 129 रुपये मंथली से होती है. 

क्या है तरीका?

अगर आप YouTube का प्रीमिमय प्लान खरीदे बिना भी ऐड फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऐड्स ब्लॉकर की जरूरत पड़ेगी. मोबाइल या फिर पर्सनल कम्प्यूटर पर अगर आप क्रोम या Edge ब्राउजर यूज करते हैं, तो आसानी से ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

इसके लिए आपको Adblock For YouTube एक्सटेंशन यूज करना होगा. इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने के बाद आप बिना ऐड के YouTube देख सकते हैं. 

ये ऑप्शन भी कर सकते हैं ट्राई

दूसरा तरीका थर्ड पार्टी ऐड ब्लॉकर ऐप्स यूज करना है. इसके लिए आपको Google Play Store से Free Adblocker Browser: Adblock & Private Browser डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. आप इस तरह का कोई दूसरा ऐप भी ट्राई कर सकते हैं. यह एक सिंपल ब्राउजर है, जो साइट्स पर नजर आने वाले ज्यादातर ऐड्स को ब्लॉक कर देता है. 

YouTube पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस के लिए आपको इस ब्राउजर का यूज करना होगा. इस पर आप अपनी पसंद का सर्च इंजन भी चुन सकते हैं. अब आपको YouTube सर्च करना होगा और बिना ऐड के आप YouTube Videos देख सकते हैं. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement