scorecardresearch
 

YouTube के पैसे से इस बिहारी लड़के ने खरीदी 50 लाख की कार, ऐसे होगी आपकी भी बंपर कमाई

YouTube की कमाई से एक बिहारी लड़के ने 50 लाख की कार खरीद ली. YouTube अब केवल मनोरंजन के लिए नहीं रह गया है. इससे आप बंपर कमाई भी कर सकते हैं. यहां पर आपको YouTube से कमाई करने का प्रोसेस बता रहे हैं. आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल वीडियो बनाना होगा.

Advertisement
X
YouTube से होगी कमाई
YouTube से होगी कमाई

YouTube अब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है. इससे लोग बंपर कमाई भी कर रहे हैं. कई पॉपुलर यूट्यूबर्स YouTube की कमाई से घर से लेकर गाड़ी तक ले रहे हैं. हाल ही में हर्ष राजपूत ने YouTube की कमाई से कार खरीदी है. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, 27 साल के हर्ष राजपूत कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. उनके चैनल पर लगभग 3.5 मिलियन सब्सक्राइब्रर्स हैं. कई बार लोग इनके वीडियो को सच भी मान लेते है ,लेकिन सभी वीडियो स्क्रिप्टेड होते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि उन्होंने हाल ही में करीब 50 लाख रुपये कीमत की ऑडी A4 कार भी खरीदी है. 

इतना ही नहीं यूट्यूब की कमाई से ही उन्होंने घर का लोन भी चुका दिया और उसे निलाम होने से बचा लिया. रिपोर्ट की माने तो उनकी हर महीने एवरेज 4.5 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. ऐसे में आप भी YouTube वीडियो से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहेंगे. 

यहां पर आपको YouTube वीडियो के जरिए पैसे कमाने का तरीका बता रहे हैं. इससे आप भी हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. हालांकि, YouTube चैनल शुरू होने से पहले आप सोच लें आप किस कैटेगरी में वीडियो बनाना चाहते हैं. 

Advertisement

आपको यूट्यूब वीडियो रेगुलर पोस्ट करना होगा और ये कैटेगरी स्पेसिफिक होगा तो आपका चैनल काफी तेजी से ग्रो करेगा. कमाई के लिए आपको कंपनी की जरूरी शर्तों को पूरा करना जरूरी है. यहां पर आपको इससे कमाई का अलग-अलग तरीका बता रहे हैं. 

सोशल मीडिया और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म से कमाई कैसे कर सकते हैं. हमने ये जानने के लिए कई इन्फ्लूएंशर्स से बातचीत की है. इस लिंक को क्लिक करके आप विस्तार से जान सकते हैं. 

YouTube Ads 

सबसे पहला तरीका YouTube Ads ही है. आपको कमाई का एक बड़ा हिस्सा YouTube Ads के जरिए ही मिलेगा. वीडियो के शुरू या बीच में दिखने वाले ऐड्स से कंपनी की कमाई होती है जिसे क्रिएटर्स के साथ शेयर किया जाता है. हालांकि, इसे शुरू करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं जिन्हें आपको पूरा करना होता है. 

YouTube Shorts 

YouTube Shorts के जरिए छोटे वीडियो बनाकर भी कमाई की जा सकती है. कंपनी ने नए प्रोग्राम की घोषणा कर दी है जिससे यूजर्स को फरवरी महीने से शॉर्ट्स के पॉपुलर होने पर पैसे मिलेंगे. इसके अलावा आप एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए भी अपने सब्सक्राइबर्स से चार्ज कर सकते हैं. 

कंटेंट क्रिएटर्स ब्रांड्स प्रोमोट करते भी पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी ब्रांड्स के साख कॉलेब करना होता है फिर वो वीडियो में ब्रांड को प्रोमोट करने के बदले पैसे देते हैं. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement