सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर एक नया फीचर इस महीने की शुरूआत में ऐड किया गया. इस फीचर को Facebook ने Soundmoji नाम दिया है. जैसा की नाम से ही साफ है ये फीचर इमोजी के साथ यूजर्स को ऑडियो भी भेजने की परमिशन देता है. Facebook ने इसके लिए तई तरह के Soundmojis को उपलब्ध करवाया है. इसमें हंसने, घोस्ट, किस और दूसरे कई तरह की ऑडियो इमोजी उपलब्ध है. Soundmojis को अगले लेवल की इमोजी कही जा सकती है क्योंकि इससे आप शॉर्ट साउंड क्लिप इमोजी के साथ Messenger चैट में सेंड कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.