फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram काफी पॉपुलर है. इस पर फोटो के साथ-साथ वीडियो भी यूजर्स शेयर करते हैं. इस पर आपको कई वीडियो पसंद भी आता होगा और आप उसे डाउनलोड करना चाहते होंगे. वैसे तो इंस्टाग्राम ने video download करने के लिए कोई inbuilt option नहीं दिया, लेकिन कुछ तरीके अपना कर आप ऐसा कर सकते हैं. एंड्रॉयड पर Instagram वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मिल जाएंगे. इसमें से ही एक ऐप Video Downloader for Instagram है. इससे आप जल्दी वीडियो को प्लेटफॉर्म से सेव कर सकेंगे. वैसे ये video देखिए और जानिए कि कैसे इंस्टाग्राम का कोई वीडियो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.