भारत में पेट्रोल डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में मोटरसाइकिल ओनर्स को अब फ्यूल में काफी ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है. ऐसे में अगर आपकी मोटरसाइकिल माइलेज नहीं देती है, तो इसमें कहीं ज्यादा फ्यूल की खपत होती है. देश के कई इलाकों में पेट्रोल के दाम ₹100/litre को पार कर गया है. महंगे पेट्रोल से लोगों का budget बिगड़ रहा है और उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. ऐसे में ये पूरा video देखें और उन आसान tips के बारे में जानें जिसे अपना कर आप अपनी bike और scooty की mileage को बढ़ा सकते हैं.