scorecardresearch
 
Advertisement

WhatsApp Settings में करें ये बदलाव, बचेगा Mobile का Storage Space और Data

WhatsApp Settings में करें ये बदलाव, बचेगा Mobile का Storage Space और Data

अगर आप अपने mobile के low storage space और data के बढ़ते खपत से परेशान हैं तो tension ख़त्म करने का वक़्त आ गया है. आप WhatsApp Settings में बदलाव कर के इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स को एक बार में सभी चैट्स के लिए ऑटो-डाउनलोड को ऑफ करने का ऑप्शन देता है. आमतौर पर वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर रिसीव हुए सभी फोटोज और वीडियोज को डाउनलोड कर लेता है और गैलरी में सेव कर देता है. इससे डेटा तो खर्च होता ही है और स्टोरेज भी खत्म हो जाता है. ये full video देखें और जानें कि व्हाट्सऐप की किन सेटिंग्स में बदलाव कर के आप अपने मोबाइल का स्टोरेज स्पेस और डेटा बचा सकते हैं?

Advertisement
Advertisement