मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गूगल की एक सेटिंग भी इसकी वजह है. अगर आपके फोन में भी यह सेटिंग ऑन है, तो अक्सर आपका मोबाइल डेटा तेजी से खत्म हो जाता होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. एंड्रॉयड यूजर्स ऐप्स के लिए ऑटोमेटिक अपडेट्स को डिसेबल कर सकते हैं, लेकिन सिक्योरिटी अपडेट्स के लिए यूजर्स को समय-समय पर मैन्युअल तरीके से ही सही ऐप्स के अपडेट को चेक करना चाहिए. यूजर्स सभी डाउनलोडेड ऐप्स के लिए या फिर किसी एक ऐप के लिए ऑटोमेटिक अपडेट को ऑफ कर सकते हैं. हालांकि, ऐप्स का बैकग्राउंड में अपडेट होते रहना अच्छा होता है, लेकिन कई बार यह ऑप्शन सभी यूजर को पसंद नहीं आता है. आइए जानते हैं सेटिंग में बदलाव का पूरा तरीका. जानें पूरा प्रोसेस इस वीडियो में.