WhatsApp वेब यूज करने में दिक्कत ये है कि आपके आस पास के लोग आपकी स्क्रीन में झांक सकते हैं. ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि आपकी पर्सनल चैट्स को दूसरा पढ़े. इससे बचने के लिए आप WhatsApp वेब के लिए प्लगइन यूज कर सकते हैं. ये एक्स्टेंशन आपके वॉट्सऐप चैट्स को हाइड कर देगा.