Apple के लेटेस्ट iPhone 12 और iPhone 12 Pro को आज से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. कंपनी ने अपनी iPhone 12 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में ‘Hi-Speed’ इवेंट के दौरान लॉन्च किया था.
ये दोनों ही iPhone मॉडल्स 30 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे. यानी आप iPhone 12 और 12 Pro को बुक करते हैं तो आपके डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.
वहीं, iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 mini लेने के इच्छुक ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. इन दो मॉडलों के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत 6 नवंबर से होगी.
iPhone 12, iPhone 12 Pro को ऐसे करें बुक:
इन मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर्स की शुरुआत 23 अक्टूबर 12AM से ही हो चुकी है. आप इन्हें भारत में ऐपल के हाल ही में लॉन्च हुए ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऐपल ऑथोराइज्ड रीसेलर्स से बुक कर सकते हैं. यहां दोनों मॉडल्स के सभी वेरिएंट्स बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं.
कीमत:
iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपये रखी गई है.
वहीं, iPhone 12 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है.
कैशबैक ऑफर्स:
iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए ऐपल की ओर से HDFC बैंक कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. iPhone 12 खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये कैशबैक और 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा. वहीं, iPhone 12 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये कैशबैक और 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा.