scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

TIPS: Instagram वीडियोज और स्टोरीज को ऐसे करें डाउनलोड

Photo For Representation
  • 1/6

इंस्टाग्राम दुनियाभर में एक पॉपुलर ऐप है. इस प्लेटफॉर्म पर लोग आमतौर पर फोटोज, वीडियोज और मीम शेयर करते हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम के यूजर हैं और ये जानना चाहते हैं कि वीडियो और स्टोरीज को कैसे डाउनलोड किया जाता है, तो हम आपको यहां आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं. आप इंस्टाग्राम से अपना डेटा भी डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, दूसरों का वीडियो डाउनलोड करने से पहले उनसे परमिशन ले लें तो ज्यादा बेहतर हैं क्योंकि इसके लिए दूसरी वेबसाइट की जरूरत होती है.

 

Photo For Representation
  • 2/6

ऐसे डाउनलोड करें खुद का डेटा:

अपना डेटा डाउनलोड करने के लिए आपको www.instagram.com/download/request/ पर जाना होगा. इस पेज में आपको ई-मेल एड्रेस एंटर करने के लिए कहा जाएगा. ये वही ई-मेल एड्रेस होगा, जिससे आपका अकाउंट रजिस्ट है. इसके बाद अकाउंट पासवर्ड एंटर करें. वेरिफाई हो जाने के बाद कंपनी आपके रिक्वेस्ट को प्रोसेस कर देगी. आपके डेटा को प्रोसेस कर आपको डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराने में कंपनी को 48 घंटे का वक्त लगेगा.

Photo For Representation
  • 3/6

दूसरों का इंस्टाग्राम वीडियो और स्टोरीज ऐसे करें डाउनलोड:

- इंस्टाग्राम वीडियोज, फोटोज या स्टोरीज डाउनलोड करने के लिए Storysaver.net वेबसाइट पर जाएं.

 

Advertisement
Photo For Representation
  • 4/6

- एक बार साइट में जाने के बाद केवल आपको सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनेम एंटर करना होगा और डाउनलोड बटन प्रेस करना होगा. यहां से आपको फोटोज और स्टोरीज दिखाई देने लगेंगे.

 

Photo For Representation
  • 5/6

- यदि आप किसी पब्लिक अकाउंट का कोई वीडियो डाउनलोड करना चाहेंगे तो आपको केवल सर्च बॉक्स में जाकर उस वीडियो का लिंक एंटर करना होगा और डाउनलोड बटन टैप करना होगा. इसके बाद आपको 'सेव एज वीडियो' बटन प्रेस करना होगा.

 

Photo For Representation
  • 6/6

- अगर आपने यूजरनेम एंटर किया है तो, स्टोरीज देखने के लिए स्क्रोल डाउन कर सकते हैं और सेव बटन प्रेस कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement