भारत में ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन यूज़र्स के लिए WhatsApp ट्रेडिशन टेक्स्ट मैसेज को रिप्लेस कर चुका है. कई तरह के ग्रुप्स हैं जिनमें आप जुड़े होंगे. कई चैट्स हैं जो काफ़ी समय से आपके वॉट्सऐप पर होंगे.
ग्रुप के चैट्स भी आपके स्मार्टफ़ोन की मेमोरी कंज्यूम करते हैं. टेक्स्ट तो कम स्पेस लेंगे, लेकिन ग्रुप में भेजे गए फ़ोटोज़, वीडियोज, लिंक्स और जीफ आपके फ़ोन की काफ़ी मेमोरी कंज्यूम करते हैं.
अगर आप जॉब या बिज़नेस करते हैं तो चांसेस हैं कि आप वॉट्सऐप चैट्स क्लियर करके अपने फ़ोन की मेमोरी बूस्ट कर सकेंगे. क्योंकि ऑफिस के ग्रुप से लेकर दोस्तों के ग्रुप में इन दिनों मीडिया फाइल्स की भरमार है.
हम आपको वो तरीक़ा बताते हैं जिससे आप इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट्स से लेकर वॉट्सऐप ग्रुप चैट्स को क्लियर करके फ़ोन की मेमोरी बूस्ट कर सकते हैं. आपके पास बैकअप का भी ऑप्शन है.
वॉट्सऐप सेटिंग्स में जा कर सबसे पहले आप पूरे वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप ले लें. बैकअप कंपलीट होने के बाद फिर से वॉट्सऐप ओपन करें और ये प्रोसेस फ़ॉलो करें.
WhatsApp की सेटिंग्स में जाएं, यहां Data and storage usage का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें. अब सबसे ऊपर Network Usage और Data Usage दिखेगा.
यहां Storage Usage पर टैप करें. अब आपको लिस्ट दिखेगी. सबसे ऊपर जो ग्रुप या कॉन्टैक्ट है वो सबसे ज़्यादा स्पेस ले रहा है. आपको यहां से ये भी अंदाज़ा हो जाएगा कि आपका इंट्रैक्शन किसके साथ सबसे ज़्यादा है.
अब उसी लिस्ट में एक एक चैट पर सेलेक्ट करें. सेलेक्ट करते ही आपको ये दिखेगा कि इस चैट में किस तरह की फाइल्स हैं और कितने स्पेस कंज्यूम हो रहा है.
अब आप यहां से सेलेक्ट करके बॉटम में Free up space टैप कर सकते हैं. जिस कैटिगरी को सेलेक्ट करेंगे उस कैटिगरी के चैट कॉन्टेंट क्लियर हो जाएंगे और वो आपके चैट बॉक्स से भी खत्म हो जाएंगे.
ऐसे करके आप लिस्ट से जो चैट ज़्यादा स्पेस ले रहा है उसे फ़्री अप स्पेस के ज़रिए क्लियर कर सकते हैं. इससे आपके फ़ोन की स्पेस भी बचेगी और ग़ैरज़रूरी चैट्स भी वॉट्सऐप से क्लियर हो जाएंगे.