scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

क्या आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड हैकर्स के पास तो नहीं? इन आसान तरीकों से चेक करें

Leaked id password check
  • 1/9

पासवर्ड को लेकर अभी भी ज्यादातर लोग काफी कोताही बरत रहे हैं. खराब पासवर्ड की टॉप-10 लिस्ट में इतने कमजोर पासवर्ड देखने को मिले हैं जिसे कोई भी आसानी से गेस करके अकाउंट हैक कर ले. लेकिन क्या हो अगर आपने मजबूत पासवर्ड रखा है, लेकिन फिर भी वो पासवर्ड हैकर्स के हाथ लग चुका है?

Leaked id password check
  • 2/9

आए दिन आप साइबर अटैक की खबरें पढ़ते और सुनते होंगे. दरअसल साइबर अटैक एक या दो नहीं, बल्कि लाखों-करोड़ों अकाउंट्स पर किए जाते हैं. इनमें आपके सोशल मीडिया सहित ईमेल और बैंक अकाउंट शामिल हो सकते हैं. 

Leaked id password check
  • 3/9

साइबर अटैक के बाद हैकर्स भारी मात्रा में पासवर्ड इकठ्ठे करते हैं और उसे समय समय पर अपने हिसाब से यूज करते हैं. यानी अगर आपका पासवर्ड हैकर्स के पास है, लेकिन फिर आपके अकाउंट में कोई दिक्कत नहीं है, तो ऐसे में आने वाले समय में पूरा चांस है कि आपका अकाउंट टार्गेट बन जाएगा. 

Advertisement
Leaked id password check
  • 4/9

इसलिए बेहतर ये होगा कि आप ये पता लगा लें कि आपके अकाउंट्स का पासवर्ड सेफ है या नहीं. अगर सेफ है तो अच्छी बात है, लेकिन अगर सेफ नहीं है और ये किसी डेटा लीक में एक्सपोज हो चुका है तो आपको अपने अकाउंट्स का पासवर्ड तत्काल बदल लेना चाहिए. 

Leaked id password check
  • 5/9

गूगल ने कुछ समय पहले एक टूल पेश किया था. इस टूल के जरिए यूजर्स ये पता लगा सकते हैं कि उनका पासवर्ड लीक हुआ है या कमजोर है या फिर एक पासवर्ड कई अकाउंट के साथ यूज किया जा रहा है. चेक करने के लिए आपको  passwords.google.com पर जा कर अपना अकाउंट लॉग इन करना है. यहां आपको पासवर्ड चेकअप का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करते ही गूगल आपके कुछ जानकारियां देगा. 

Leaked id password check
  • 6/9

गूगल सेव्ड पासवर्ड के आधार पर आपको ये बताएगा कि कितने पसावर्ड कॉम्प्रोमाइज्ड हैं यानी किसी डेटा लीक में लीक हो चुके हैं, कितने पासवर्ड दुबारा यूज किए गए हैं और कितने पासवर्ड्स कमजोर हैं. कॉम्प्रोमाइज्ड पासवर्ड पर टैप करके ही आपको अलग अलग वेबसाइट पर लॉग इन किए गए आपके पासवर्ड दिखेंगे जो कभी न कभी डेटा लीक के दौरान लीक हो चुके हैं और आने वाले समय में इस वजह से आप संकट में भी आ सकते हैं. 

Leaked id password check
  • 7/9

गूगल के ही इस टूल में आपको लिस्ट के सामने चेंज पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा. यहां क्लिक करते ही आप उस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जिसका पासवर्ड लीक हो चुका है और आप यहां से पासवर्ड बदल भी सकते हैं. 

Leaked id password check
  • 8/9

गूगल के अलावा एक और वेबसाइट है जो बताती है कि आपका ईमेल डेटा ब्रीच में शामिल है या नहीं. यानी डेटा ब्रीच में कितनी बार आपकी ईमेल आईडी प्रभावित हुई है. haveibeenpwned.com पर जा कर आपको अपनी ईमेल  आईडी एंटल करनी है. 

data leak check
  • 9/9

यहां आईडी एंटर करते ही आपको ये बताया जाएगा कब कब और किस वेबसाइट से आपकी ईमेल आईडी प्रभावित हुई है. यहां से भी आप जान सकते हैं कि किन डेटा लीक की वजह से आपकी आईडी लीक हुई है और फिर आप इसे सिक्योर कर सकते हैं. इसके लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड और टू स्टेप वेरिफिकेशन की जरूरत होगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement