WhatsApp अपने यूजर्स हर कुछ दिन में नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. इसी कड़ी में इस साल वॉट्सऐप ने बहुप्रतिक्षित डार्क मोड को अपने एंड्रॉयड, iOS और वेब ऐप के लिए पेश किया था.
वर्क फ्रॉम कल्चर में लोगों का स्क्रीन टाइम अब वैसे भी बढ़ गया है. ऐसे में आंखों को आराम देने के लिए डार्क मोड एक अच्छा ऑप्शन है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे वॉट्सऐप में डार्क मोड को इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं.
वॉट्सऐप में डार्क मोड ऐसे इनेबल-डिसेबल करें:
- वॉट्सऐप ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर में सर्च ऑप्शन के बगल में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर सेटिंग्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद चैट्स ऑप्शन में टैप करें और डिस्प्ले मेन्यू में जाएं.
- इसके बाद थीम ऑप्शन पर क्लिक करें और डार्क मोड इनेबल करने के लिए 'डार्क' ऑप्शन क्लिक करें और डार्क मोड डिसेबल करने के लिए 'लाइट' ऑप्शन में क्लिक करें.
- डार्क मोड की ऑटोमैटिक सेटिंग के लिए 'सिस्टम डिफॉल्ट' पर क्लिक करें. ये डार्क-मोड तब अप्लाई करेगा जब फोन का डार्क-मोड ऐक्टिवेट होगा.
वॉट्सऐप वेब में ऐसे इनेबल-डिसेबल करें डार्क मोड:
- अपने ब्राउजर में web.whatsapp.com ओपन करें और अपने अकाउंट को सिंक करने के लिए अपने एंड्रॉयड/iOS बेस्ट अकाउंट को QR कोड के जरिए स्कैन करें.
- अकाउंट सिंक करने के बाद कॉन्टैक्ट विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.