scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

चोरी हो गया फोन? डोन्ट वरी! ऐसे खोजें अपना गुम हुआ स्मार्टफोन, घर बैठे डेटा भी करें डिलीट

How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 1/9

कई बार ऐसा होता है कि हम अपना फोन कहीं रखकर भूल जाते हैं. कभी-कभी फोन चोरी भी हो जता है या कई बार हम खुद ही अपना फोन कहीं गिरा बैठते हैं. अगर आप अपने घर या दफ्तर में कहीं फोन रखकर भूल गए हों तब तो किसी को कॉल करने के लिए कह सकते हैं. लेकिन, अगर आपका फोन कहीं बाहर गुम हो गया है तो इसके लिए एंड्रॉयड फोन्स में खास फीचर मिलता है.  इसकी मदद से फोन लोकेट भी किया जा सकता है और फोन से डेटा डिलीट भी किया जा सकता है.

How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 2/9

गूगल एंड्रॉयड फोन्स में फाइंड माय फोन वाला फीचर उपलब्ध कराता है. इसकी मदद से गुम हुए एंड्रॉयड फोन के सभी डेटा हटाए जा सकते हैं. इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स हैंडसेट को लोकेट कर सकते हैं और पिन, पासकोड या पैटर्न की मदद से इसे लॉक भी कर सकते हैं. साथ ही स्क्रीन पर एक मैसेज भी छोड़ सकते हैं. ताकी किसी दूसरे को ये फोन मिलने पर वो आपसे संपर्क कर सके.

 

How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 3/9

अपने गुम हुए फोन को ऐसे खोजें:

एंड्रॉयड फोन को खोजने, लॉक करने और उससे डेटा इरेज करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. गुम हुए फोन का ऑन होना जरूरी है. साथ ही यूजर का गूगल अकाउंट में साइन-इन होना भी जरूरी है. इसके अलावा फोन का डेटा या WiFi से कनेक्ट होना, गूगल प्ले पर दिखाई देना, लोकेशन सेटिंग ऑन होना और फाइंड माय डिवाइस सेटिंग का ऑन होना भी बहुत जरूरी है. इन सबके बाद आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा.

Advertisement
How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 4/9

- पहले android.com/find पर जाएं और अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें. ये वही अकाउंट होगा जो गुम हुए फोन में आप इस्तेमाल करते हैं. एक बार साइन-इन होने के बाद आप अपना फोन टॉप लेफ्ट कॉर्नर में देख पाएंगे. अगर आपके पास एक ही अकाउंट से कई फोन हैं तो उसे सेलेक्ट करें जो गुम हुआ हो. यहां आपको बैटरी लाइफ के बारे में और फोन आखिरी बार कब ऑनलाइन था, इस बारे में जानकारी मिल जाएगी.

How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 5/9

- इसके बाद गूगल मैप में आपको हैंडसेट का अनुमानित लोकेशन बता देगा. किसी भी वजह से फोन का प्रेजेंट लोकेशन ना मिलने पर गूगल आपके फोन का आखिरी लोकेशन बता देगा.

How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 6/9

- आपका फोन जहां पर लोकेट किया गया है अगर वो जगह आसपास ही है तो वहां जाएं और प्ले साउंड ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इससे आपका फोन साइलेंट पर भी होने के बावजूद नॉनस्टॉप 5 मिनट तक रिंग करेगा.

 

How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 7/9

- अगर आपका फोन किसी अननोन एरिया में लोकेट होता है तो प्लीज अपने से फोन को रिकवर करने की कोशिश ना करें. बल्कि कानून का सहारा लें. वो आपसे फोन का IMEI कोड मांग सकते हैं.

How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 8/9

- अगर आप स्क्रीन लॉक करना चाहते हैं तो सिक्योर डिवाइस ऑप्शन सेलेक्ट करें. इससे आप फोन को लॉक कर पाएंगे और गूगल अकाउंट को साइन आउट भी कर पाएंगे. साथ ही यहां अपने नंबर के साथ एक मैसेज भी स्क्रीन में छोड़ सकते हैं ताकी किसी दूसरे शख्स को मिलने पर वो आपसे संपर्क कर सके.

How to Find Your Lost Android Smartphone
  • 9/9

- साथ ही आप यहां इरेज डिवाइस का भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं. ये आपके फोन का सारा डेटा हमेशा के लिए डिलीट कर देगा. लेकिन, ध्यान रहे सारा डेटा इरेज करने के बाद फाइंड माय डिवाइस आपके फोन में काम नहीं करेगा. साथ ही अगर फोन ऑफलाइन है तो ऑनलाइन आने के बाद इरेज करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement