scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

भारत में ऐपल iPhone 12 सीरीज को ऐसे करें प्री-ऑर्डर, शुरुआती कीमत 69,900 रुपये

iPhone 12, 12 mini
  • 1/6

Apple ने भारत में ऐपल स्टोर वेबसाइट के जरिए अपने हाल ही में लॉन्च हुए नए iPhone 12 मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर डिटेल्स शेयर कर दिए हैं. वेबसाइट के मुताबिक iPhone 12 और iPhone 12 Pro को 26 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से भारत में शुरू होगी.

iPhone 12 mini, iPhone SE
  • 2/6

इच्छुक ग्राहक नई डिवाइसेज की प्री-बुकिंग के लिए ऊपर बताई गई तारीख के हिसाब से ऐपल इंडिया स्टोर वेबसाइट या ऐपल अधिकृत रिटेलर्स पर जा सकते हैं.

iPhone 12 mini
  • 3/6

फिलहाल ये साफ नहीं है कि इन डिवाइसेज को फ्लिपकार्ट या ऐमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कब ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. ये दोनों ही प्लेटफॉर्म्स कंपनी के ऑथोराइज्ड रीसेलर्स हैं. 

Advertisement
iPhone 12 Series
  • 4/6

आपको बता दें ऐपल ने इसी हफ्ते अपनी 5G से लैस iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया है. इसमें iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और  iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. इनकी शुरुआती कीमतें क्रमश: 79,900 रुपये, 69,900 रुपये, 1,19,900 रुपये और 1,29,900 रुपये रखी गई हैं.

iPhone 12 Series
  • 5/6

ये जानकारी पहले ही दे दी गई थी कि iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री 30 अक्टूबर से होगी. हालांकि, iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max के लिए तारीख का ऐलान होना बाकी है.

iPhone 12, 12 Mini
  • 6/6

कंपनी के इन चारों मॉडलों में फ्लैट डिजाइन और A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, iPhone 12 mini को कंपनी ने दुनिया का सबसे हल्का, पतला और छोटा 5G फोन कहा है.

Advertisement
Advertisement