scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Instagram पर डिलीट किए गए पोस्ट रिकवर करने हैं तो अपनाएं ये तरीका

Instagram
  • 1/6

Instagram ने हाल ही में रिसेंटली डिलेडेट फीचर को पेश किया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स ऐप में डिलीट किए गए पोस्ट को देख सकते हैं और रिकवर कर सकते हैं. इस फीचर को एंड्रॉयड फोन्स और iPhones दोनों के लिए ही जारी किया गया है.

Instagram
  • 2/6

अब तक डिलीट किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट को रिकवर करने का कोई तरीका नहीं था. हालांकि, अब रिसेंटली डिलिटेड फोल्डर से कंटेंट को परमानेंटली डिलीट या रिस्टोर किया जा सकता है. अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट किए गए सभी फोटोज, वीडियोज, रील्स, IGTV वीडियोज और स्टोरीज रिसेंटली डिलेटेड फोल्डर में चले जाते हैं. ऐसे में आप अपने डिलीट किए हुए कंटेंट को बाद में एक्सेस कर सकते हैं.

Instagram
  • 3/6

आपको बता दें जो डिलीट किए गए इंस्टाग्राम स्टोरीज आपके आर्काइव में नहीं है वो फोल्डर में 24 घंटे तक रहेंगे और बाकी सबकुछ 30 दिन बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएंगे.

Advertisement
Instagram
  • 4/6

ऐसे रिस्टोर करें डिलिटेड पोस्ट:

- सबसे पहले गूगल प्ले या ऐप स्टोर से इंस्टाग्राम के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल करें.

- फिर ऐप को अपने करें और अपने प्रोफाइल पर जाएं.

- इसके बाद टॉप-राइट कॉर्नर से हैम्बर्गर मेन्यू पर टैप करें और सेटिंग्स पर जाएं.

 

Instagram
  • 5/6

- इसके बाद अकाउंट पर जाएं और यहां नए रिसेंटली डिलिटेड पर टैप करें.

- इसके बाद आपके के जरिए हाल ही में डिलीट किए गए कंटेंट्स आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.

- अब उस पोस्ट पर टैप करें जिसे आप रिवकर करना चाहते हैं और इसके बाद टॉप पर दिखाई दे रहे थ्री डॉट्स आकइन पर टैप करें.

Instagram
  • 6/6

- अब आप इस पोस्ट को या चाहें तो परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं या रिकवर कर सकते हैं. अगर आप रिकवर करना चाहते हैं तो रिस्टोर पर टैप करें.

- रिस्टोर करते समय आपका वेरिफिकेशन होगा. आपको आपको फोन नंबर या ईमेल ID पर OTP मिलेगा.

- इस कोड को डालना होगा और कंफर्म पर टैप करना होगा. इसके बाद आपका डिलीट किया गया पोस्ट रिकवर हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement