scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp: इंडिविजुअल चैट्स में ऐसे सेट करें कस्टम वॉलपेपर

WhatsApp's New Feature
  • 1/7

WhatsApp ने हाल ही में अपने मैसेजिंग ऐप के लिए कुछ नए अपडेट्स की घोषणा की थी. ये अपडेट्स वॉलपेपर्स से जुड़े हुए हैं. नए अपडेट्स ज्यादातर एंड्रॉयड और ios यूजर्स के लिए लाइव कर दिए गए हैं. ये यूजर्स को विजिबल भी हैं. यूजर्स ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि उनके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन हो.

WhatsApp's New Feature
  • 2/7

वॉट्सऐप में वॉलपेपर्स के लिए चार मेजर अपडेट्स दिए गए हैं. इसमें कस्टम चैट वॉलपेपर्स, एडिशनल डूडल वॉलपेपर्स, अपडेटेड स्टॉक वॉलपेपर गैलरी और डार्क और लाइट मोड सेटिंग्स के लिए अलग वॉलपेपर्स सेट करने की एबिलिटी दी गई है. इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स अब हर एक चैट के लिए  कस्टम चैट वॉलपेपर सेट कर सकते हैं.

WhatsApp's New Feature
  • 3/7

वॉट्सऐप का कहना है कि इससे किसी चैट को अलग दिखाई देने में मदद मिलेगी और ये यूजर्स को किसी गलत चैट में मैसेज भेजने से भी बचाएगा. यहां जानें किसी भी चैट के लिए कस्टम वॉलपेपर सेट करने का तरीका.

Advertisement
WhatsApp's New Feature
  • 4/7

- चेक करें कि आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन है कि नहीं. ना होने पर ऐप के लेटेस्ट वर्जन को इंस्टॉल कर लें.

- चैट को ओपन करें और कॉन्टैक्ट के नाम पर उनका कॉन्टैक्ट इंफो ऐक्सेस करने के लिए टैप करें.

WhatsApp's New Feature
  • 5/7

- वॉलपेपर और साउंड पर टैप करें.

- इसके बाद चूज अ न्यू वॉलपेपर पर टैप करें.

 

WhatsApp's New Feature
  • 6/7

- इसके बाद आप वॉट्सऐप से लेटेस्ट स्टॉक वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही आप पुराने वॉलपेपर्स को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. इसे ऐक्सेस करने के लिए आपको वॉलपेपर आर्काइव पर टैप करना होगा.

- इनके अलावा आप कस्टम वॉलपेपर के लिए अपने फोन गैलरी से भी एक कस्टम फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं.

WhatsApp's New Feature
  • 7/7

- अपनी पसंद का वॉलपेपर सेलेक्ट करने के बाद वॉलपेपर को प्रीव्यू करने के लिए राइट या लेफ्ट स्वाइप करें.

- इसके बाद सेट पर टैप करें और वॉलपेपर ब्राइट को एडजस्ट करें.

आपको बता दें ग्रुप्स के लिए आप वॉलपेपर तब ही बदल सकते हैं जब आप एडमिन हों. 

Advertisement
Advertisement