Facebook के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने हाल ही में भारत में क्रिएटर्स के लिए नया लाइव रूम्स फीचर जारी किया था. इससे क्रिएटर्स तीन और यूजर्स के साथ लाइव जा सकते हैं. इस फीचर की अर्ली टेस्टिंग भारत में की गई थी और भारत उन पहले देशों में से एक है, जिसे ये फीचर दिया गया है.
इंस्टाग्राम ने इस फीचर की लॉन्चिंग के वक्त ये जानकारी दी थी कि भारत में मार्च से लाइव व्यूज में वीक-ऑन-वीक बेसिस पर 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी इस नए फीचर के जरिए क्रिएटर्स को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करना चाहती है.
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो:
- अपनी स्टोरीज ट्रे के टॉप लेफ्ट हैंड कॉर्नर में मौजूद प्लस साइन पर टैप करें या होम नेविगेशन बार के टॉप राइट में बने 'क्रिएट' प्लस साइन आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद बॉटम में स्क्रोल कर लाइव कैमरा ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद टाइटल ऐड करने के लिए लेफ्ट में मौजूद मेन्यू का इस्तेमाल करें.
- लाइव जाने के लिए सर्कुलर बटन पर टैप करें.
अपनी लाइव स्ट्रीम में ऐसे ऐड करें गेस्ट:
- चूंकि आप पहले से लाइव हैं. कैमरा/रूम्स आइकन पर टैप करें.