PAN-Aadhar कार्ड को लिंक करने की आखिरी डेट आज यानी 31 मार्च तक ही है. पहले ये डेट पिछले साल 30 जून तक ही थी. कोरोना महामारी की वजह से इसे बढ़ा कर 31 मार्च 2021 कर दिया गया था. आप मैसेज या इनकम टैक्स की वेबसाइट से अपने PAN-Aadhar कार्ड को आसानी से लिंक कर सकते हैं.
अगर आपने अपने PAN-Aadhar कार्ड को लिंक तो कर लिया है लेकिन आप जानना चाहते हैं कि ये लिंक हुआ है या नहीं. इसके लिए काफी आसान तरीका हम यहां बता रहे हैं. इस आप पता कर पाएंगें कि आपके पैन और आधार कार्ड के लिंक का क्या स्टेटस है.
इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html को ओपन करना होगा. इसे ओपन करने के बाद आपको दो बॉक्स दिखेंगें. इसमें एक बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर देना होगा. दूसरे बॉक्स में पैन नंबर की मांग की जाएगी. उसमें पैन नंबर डाल दें. फिर व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करें.
(Photo: Income Tax Website)
इस पर क्लिक करते ही अगर आपका आधार कार्ड पैन नंबर से लिंक है तो आपको सक्सेस का मैसेज मिलेगा. अगर आधार और पैन लिंक नहीं है तो उसके स्टेटस को बताया जाएगा. इससे आप जान पाएंगें कि आपको आधार पैन से लिंक क्यों नहीं है.
अगर PAN और Aadhar लिंक नहीं है तो आपका इसे दोबारा लिंक करने का प्रयास कर सकते हैं. इसके लिए आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं. SMS से PAN और Aadhar को लिंक करने के लिए UIDPAN <12-digit Aadhaar> <10-digit PAN> टाइप करके 567678 या 561561 पर मैसेज भेज दें.