scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी, क्या बिना इसके चैटिंग करना संभव है?

Farmers Protest Voilence Credit-PTI
  • 1/5

गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन काफी उग्र हो गया और किसान प्रदर्शनकारी लाल किले तक पहुंच गए. किसानों की ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण ना रह कर उत्पात में बदल गई और प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच झड़प भी हुई. दिल्ली के ITO समेत कई इलाकों में तनावपूर्ण बना रहा. इस बीच सरकार ने दिल्ली के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट चैटिंग की जा सकती है या नहीं? आइए जानते हैं इस बारे में.

How To Chat Without Internet?
  • 2/5

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान खूब उत्पात हुआ. ऐसे में सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी. इसी तरह हरियाणा के भी कुछ हिस्सों मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. अब सवाल ये है कि क्या इस दौरान यानी इंटरनेट चैटिंग की जा सकती है?

How To Chat Without Internet?
  • 3/5

इसका जवाब हां है. जैसा कि आप समझते होंगे कि इंटरनेट यानी नेटवर्क्स का जाल होता है. ऐसे में इस जाल को कई तरीकों से क्रिएट किया जा सकता है. आजकल कई ऐप्स स्मार्टफोन्स के लिए मौजूद हैं, जो वाईफाई के जरिए फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं. साथ ही ब्लूटूथ से फाइल ट्रांसफर काफी पहले से किया जाता रहा है. दरअसल यही तरीका बिना इंटरनेट मैसेज भेजने के काम आता है.

Advertisement
How To Chat Without Internet?
  • 4/5

बिना इंटनरनेट मैसेज फॉर्वर्ड करने के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये काम मेश नेटवर्क के जरिए होता है. ढेरों मोबाइल के वाईफाई या ब्लूटूथ से बनाए गए नेटवर्क को मेश नेटवर्क कहा जाता है. इसकी पहुंच सीमित होती है. किसी मोबाइल मेश नेटवर्क की रेंज उसके ब्लूटूथ या वाईफाई की रेंज तक ही होती है.

How To Chat Without Internet?
  • 5/5

लेकिन कई सारे मोबाइल डिवाइसेज को अगर आपस में जोड़ा गया तो इस मेश नेटवर्क को कई गुना बढ़ाया जा सकता है. हॉन्ग-कॉन्ग में हुए एक प्रदर्शन में ऐसे कई ऐप्स का इस्तेमाल किया भी गया था जो बिना इंटरनेट मेश नेटवर्क पर काम करते हैं.  

Advertisement
Advertisement