OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने अपने मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए एक नया ऑडियो-ओनली मोड जारी करना शुरू कर दिया है. यानी इस मोड के जरिए यूजर्स कहीं भी आते-जाते हुए शोज की वीडियो स्ट्रीमिंग बिना देखे उन्हें सुन पाएंगे.
Android Police की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लेटफॉर्म के एंड्रॉयड ऐप में बतौर पर सर्वर साइड अपडेट आ रहा है. यानी इस फीचर को पाने के लिए आपको वास्तविक तौर पर कुछ करने या ऐप को अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस फीचर का आना शॉकिंग नहीं था, क्योंकि अक्टूबर में XDA Developers द्वारा इस फीचर को लेकर हिंट दिया गया था. इस फीचर के जरिए आपको वीडियो देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आप डेटा भी सेव कर सकेंगे.
अगर एंड्रॉयड में नेटफ्लिक्स यूज करते हैं, तो जैसे ही फुल-स्क्रीन वीडियो प्लेयर में जाएंगे, मुमकिन है जल्द ही वहां आपको टॉप में एक नया वीडियो ऑफ बटन दिखाई दे. एक बार इसे इनेबल करने पर केवल आपको ऑडियो सुनाई देगा और वीडियो ब्लैन्क हो जाएगा. साथ ही आपको प्लेबैक कंट्रोल और ब्राइटनेस कंट्रोल स्लाइडर नजर आएंगे.
सेटिंग्स में भी एक आपको एक ‘audio-only’ का ऑप्शन मिलेगा. इससे आप ‘Always On’ फीचर या ‘Headphones or External Speakers’ या ‘Off’ का ऑप्शन सेलेक्ट कर पाएंगे.