अगर आप टेलीग्राम इस वजह से यूज नहीं कर पा रहे हैं कि WhatsApp चैट बैकअप कैसे आएगा, तो कंपनी ने इसका इंतजाम कर लिया है. Telegram ने iOS पर अपने ऐप के लिए एक अपडेट जारी किया है.
इस अपडेट के बाद अब यूजर्स को WhatsApp और अन्य ऐप से चैट इंपोर्ट करने लिए माइग्रेशन टूल दिया गया है. इस माइग्रेशन टूल के बारे में Telegram 7.4 अपडेट में बताया गया है. हालांकि ये अपडेट लिमिटेड यूजर्स क लिए ही जारी किया गया है.
हलांकि कई यूजर्स ने बताया है कि टेलीग्राम के नए अपडेट 7.4.1 में भी माइग्रेशन टूल का यूज हो रहा है. इससे वो वॉट्सऐप के चैट को टेलीग्राम में इंपोर्ट कर पा रहे है. इस अपडेट के बाद WhatsApp या दूसरे चैट ऐप्स के चैट को टेलीग्राम पर इंपोर्ट किया जा सकता है.
इस फीचर से उनलोगों को फायदा मिलेगा. जो वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव के बाद वॉट्सऐप छोड़ना चाहते है. iOS पर टेलीग्राम के वर्जन 7.4 में माइग्रेशन टूल का जिक्र है. जिसमें कहा गया है कि अपने चैट हिस्ट्री को अन्य ऐप (WhatsApp, Line and KakaoTalk) से टेलीग्राम पर मूव करें.
वॉट्सऐप पर जिस चैट को माइग्रेट करना चाहते है उसे राइट से लेफ्ट स्वाइप करें. उसके बाद मोर के ऑप्शन में जाएं. जहां पर एक्सपोर्ट चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद एक पॉप-अप आएगा. जिसमें पूछा जाएगा कि आप चैट को अटैचमेंट के साथ या अटैचमेंट के बिना एक्सपोर्ट करना चाहते है. इसे टेलीग्राम में iOS शेयर शीट के जरिए इंपोर्ट किया जा सकता है.
इसके बाद आपको टेलीग्राम सेलेक्ट करना होगा. जहां पर ये आपको कंटेक्ट या ग्रुप को सेलेक्ट करने कहेगा. जिसे आप किसी चैट से माइग्रेट करना चाहते है. कंटेक्ट चैट में आपका मैसेज हिस्ट्री सिंक हो जाएगा. दूसरे ऐप से चैट इंपोर्ट करने पर टेलीग्राम के नीचे फ्लैग में एक मैसेज आएगा. जिसमें इंपोर्टेड लिखा होगा. ये पर्सनल कंटेक्ट और ग्रुप दोनों के लिए काम करता है. इंपोर्टे किए गए चैट में ओरिजनल टाइम स्टैम्प और इंपोर्टेड लिखा हुआ दिखता है.
टेलीग्राम ने अभी तक iOS अपडेट नोट के अलावा कहीं और नए माइग्रेशन टूल के बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं बताया है. एंड्रायड के लिए ये टूल कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. न