WhatsApp ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स ऐड किए हैं. इन्हीं में से एक नया फीचर ये भी है कि अब आप किसी भी चैट को परमानेंटली म्यूट कर सकते हैं.
अब तक ऐप केवल यूजर्स को किसी चैट को 8 घंटे, एक हफ्ते या एक साल के लिए किसी चैट को म्यूट करने का ऑप्शन देता था. हालांकि, अब हालिया अपडेट के बाद 1 ईयर ऑप्शन को 'ऑलवेज' से रिप्लेस कर दिया गया है. आइए जानते हैं कैसे किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट किया जा सकता है.
ये स्टेप्स करें फॉलो:
- अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप ओपन करें.
- किसी भी चैट विडों पर जाएं और उस पर टैप करें
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री-हॉरिजॉन्टल डॉट्स पर टैप करें.
- यहां ड्रॉप मेन्यू से म्यूट का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- इस पर क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. ये ऑप्शन- 8 ऑवर्स, 1 वीक और ऑलवेज होंगे.
- किसी भी चैट को परमानेंटली म्यूट करने के लिए आपको ऑलवेज सेलेक्ट करना होगा.
अगर आप चाहतें हैं कि वॉट्सऐप आपको नोटिफिकेशन पैनल पर साइलेंट तरीके से किसी चैट के नोटिकेशन्स दिखाता रहे तो आप इसी विंडो से शो-नोटिफेशन भी सेलेक्ट कर सकते हैं. यूजर्स ध्यान दें ये भी संभव है कि आपके फोन के लिए अभी नया फीचर आया ना हो और जल्द ही आ जाए.