scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

Android यूज़र्स के लिए WhatsApp में जुड़ा ये खास फीचर, ऐसे करें यूज

WhatsApp feature
  • 1/7

WhatsApp पिछले कुछ समय से एंड्रॉयड के लिए सर्च ऑप्शन पर काम कर रहा था. वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में नया सर्च फ़ीचर दिया जा चुका था और अब फाइनली इसके फ़ाइनल वर्जन का अपडेट जारी किया जा रहा है.

WhatsApp Search feature
  • 2/7

WhatsApp ने एक ट्वीट में नए फ़ीचर्स के बारे में बताया है. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करके हैं तो ऐप अपडेट करके नया फ़ीचर पा सकते हैं. दरअसल इस फ़ीचर के तहत कंपनी ने सर्च को ऑर्गनाइज़ किया है.

WhatsApp new feature
  • 3/7

अब WhatsApp सर्च में पर टैप करते ही आपको अलग अलग कैटिगरी दिखाई देगी. यहाँ फ़ोटोज़, जिफ्स, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स और ऑडियो का आइकॉन दिखेगा.

Advertisement
WhatsApp android update
  • 4/7

इस तरह आप अलग अलग कैटिगरी से कंटेंट सर्च कर सकते हैं वॉट्सऐप के मुताबिक़ सर्च करने के लिए सर्च बॉक्स में कैटिगरी के बाद कीवर्ड लिखने पर रिज़ल्ट सटीक आएगा.

WhatsApp android app
  • 5/7

उदाहरण के तौर पर अगर आपको अपने वॉट्सऐप चैट्स के फ़ोटोज़ सर्च करने हैं तो सर्च में फ़ोटोज़ लिख कर कीवर्ड एंटर करेंगे, इसके बाद उसी आधार पर आपको रिज़ल्ट दिखाया जाएगा.

WhatsApp new features
  • 6/7

वॉट्सऐप सर्च में ऐड किए गए ऑप्शन के बाद अब पुराने चैट्स से कंटेंट ढूँढना पहले जैसा मुश्किल नहीं रहेगा. क्योंकि अब ख़ुद से जिस तरह की फाइल्स ढूँढनी है उसे सेलेक्ट करके सर्च कर सकते हैं.

WhatsApp search content
  • 7/7

WhatsApp के मुताबिक़ ये फ़ीचर iPhone में कुछ महीने पहले आया था और अब ये एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement