scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp चैट्स ख़ुद से होंगे गायब, कंपनी ने बताया कैसे काम करेगा ये फीचर

WhatsApp Disappearing feature
  • 1/8

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया और दिलचस्प फ़ीचर आ रहा है. ये फ़ीचर ऐसा है जिसके तहत भेजे गए मैसेज ख़ुद ग़ायब हो जाएँगे. ये डिलिट फ़ॉर एवरीवन से अलग होगा.

WhatsApp Disappearing update
  • 2/8

WhatsApp ने अपना FAQ पेज अपडेट किया है जिसमें इस फीचर का जिक्र किया गया है. इससे ये साफ है कि ये नया फीचर जल्द ही सभी के फोन में मिलना शुरूी हो जाएगा.

WhatsApp Disappearing FAQ
  • 3/8

कैसे काम करेगा Disappearing Message?

WhatsApp के मुताबिक़ यूज़र्स WhatsApp पर Disappearing Message एनेबल करके ऑन करके यूजर्स गायब होने वाले मैसेज भेज सकते हैं.

Advertisement
WhatsApp Disappearing setting
  • 4/8

इस फ़ीचर को एनेबल करने के बाद ग्रुप में या किसी इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट को भेजे गए मैसेज 7 दिनों में गायब हो जाएँगे. ये सेलेक्टेड मैसेज के लिए नहीं बल्कि सभी मैसेज के लिए होगा.

WhatsApp Disappearing chat feature
  • 5/8

WhatsApp के मुताबिक़ पुराने मैसेज इससे प्रभावित नहीं होंगे. इंडिविजुअल चैट्स में यूज़र खुद इस फ़ीचर को एनेबल या डिसेबल कर सकते हैं, लेकिन ग्रुप में ये फ़ीचर सिर्फ़ ऐडमिन्स ही ऐनेबल या डिसेबल कर पाएँगे.

WhatsApp Disappearing chats media
  • 6/8

WhatsApp के मुताबिक़ अगर कोई यूज़र 7 दिन तक WhatsApp नहीं ओपन करता है तो भी भेजे गए मैसेज गायब हो जाएंगे. हालांकि नोटिफिकेशन में वॉट्सऐप मैसेज का प्रिव्यू देखा जा सकेगा.

WhatsApp Disappearing auto delete
  • 7/8

ग़ौरतलब है कि Disappearing Message को फॉरवर्ड करने पर वो मैसेज गायब नहीं होंगे. अगर मैसेज का बैकअप गायब होने से पहले ले लिया गया तो भी बैकअप में मैसेज स्टोर होंगे.

WhatsApp Disappearing new feature
  • 8/8

इस फ़ीचर के तहत न सिर्फ़ टेक्स्ट ग़ायब होंगे, बल्कि मीडिया फाइल्स भी भेजने के बाद ग़ायब हो जाएँगे. कंपनी के मुताबिक़ वॉट्सऐप में भेजे गए मीडिया फाइल्स जैसे - फ़ोटोज़ और वीडियोज भी ग़ायब हो जाएँगे. हालाँकि अगर आपके फ़ोन में ऑटो डाउनलोड ऑन है तो गैलरी में सेव भी रहेंगे.

Advertisement
Advertisement