WhatsApp ढेरों स्टिकर पैक्स ऑफर करता है. हालांकि, फेस्टिवल-बेस्ड स्टिकर्स के लिए आपको थर्ड-पार्टी ऐप्स पर डिपेंड रहना होगा. कल यानी 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्रिएटिव स्टिकर्स भेजकर उन्हें विश करना चाहते हैं तो हम यहां आपको इसका तरीका बता रहे हैं.
ऐसे भेजें क्रिसमस स्टिकर्स:
- गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और क्रिसमस स्टिकर्स फॉर वॉट्सऐप टाइप करें.
- यहां आपको ढेरों ऐप्स नजर आएंगे. आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी ऐप सेलेक्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो अलग-अलग स्टिकर्स अपने दोस्तों को भेजने के लिए ‘Christmas Stickers Pack 2020 – WAStickersApps' और ‘Christmas Stickers for WhatsApp (WaStickersApp)’ नाम के इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐप डाउनलोड होने के बाद इन्हें ओपन करें. यहां आपको क्रिसमस से जुड़े ढेरों स्टिकर्स नजर आएंगे.
- इन स्टिकर्स को वॉट्सऐप में ऐड करने के लिए आपको '+' बटन पर टैप करना होगा. ये स्टिकर्स विंडो के टॉप राइट कॉर्नर में आपको मिल जाएगा.
- इसके बाद एक छोटा बॉक्स नजर आएगा. इसमें लिखा होगा कि क्या आप इसे वॉट्सऐप में ऐड करना चाहते हैं. इसके बाद आपको 'ADD' बटन प्रेस करना होगा.
- इसके बाद आपको ऐड किए गए नए क्रिसमस स्टिकर्स वॉट्सऐप में नजर आने लगेंगे. चेक करने के लिए आपको केवल उस कॉन्टैक्ट का चैट ओपन करना होगा, जिसे आप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं.