scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp को टक्कर देगा Sandes? डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Sandes App
  • 1/6

भारत सरकार की तरफ से WhatsApp जैसा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Sandes बनाया गया है. हाल ही में इसकी वेबसाइट शुरू की गई थी. अब ये ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.

Sandes App
  • 2/6

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Sandes को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर यानी NIC ने बनाया है. Sandes ऐपल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध भी हो चुका है. फिलहाल ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसके APK फाइल को डाउनलोड कर एंड्रॉयड मोबाइल पर भी इसे यूज किया जा सकता है. हालांकि इसे जीमेल से साइन अप नहीं किया जा सकता है. 

Sandes App
  • 3/6

Sandes ऐप का APK फाइल इसके ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का वेब वर्जन भी मौजूद है.  Sandes ऐप वॉट्सऐप जैसा ही कई फीचर्स देता है. जिसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, ऑडियो और वीडियो कॉल, मल्टीमीडिया और फाइल शेयरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. हम आपको बता रहे है किस तरह आप Sandes ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है. 

Advertisement
Sandes App
  • 4/6

ऐपल यूजर्स Sandes को सीधे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको ऐप स्टोर पर जाना होगा. वहां Sandes सर्च करें. इसके बाद Get बटन पर टैप कर इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें. इसके लिए आपके ऐपल फोन का आईओएस वर्जन iOS 11 या उससे अधिक होना चाहिए.

Sandes App
  • 5/6

एंड्रॉयड यूजर्स इसे डाउनलोड करने के लिए https://www.gims.gov.in/dash/dlink वेबसाइट पर जाएं. वहां एंड्रॉयड सेक्शन में जाकर Sandes ऐप का APK फाइल डाउनलोड कर लें. डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर लें. इसके लिए आपके फोन का एंड्रॉयड वर्जन Android 5.0 या उससे अधिक होना चाहिए.

Sandes App
  • 6/6

Sandes ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें. इसमें आप अपना फोन नंबर दें, जिससे आप Sandes ऐप को रजिस्टर करना चाहते है. फोन नंबर के अलावा इसमें ई-मेल का ऑप्शन भी दिया गया है. जिसके बाद आपको एक वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी मिलेगा. उसे आपको इस ऐप में डालना होगा. इससे आपको फोन नंबर या ई-मेल Sandes के साथ वेरिफाई हो जाएगा. इसके बाद आपको अपने जेंडर के बारे में बताना होगा. हालांकि ये ऑप्शनल है. इसके बाद आपका Sandes अकाउंट बन जाएगा. अब आप वॉट्सऐप की तरह ही किसी कॉन्टैक्ट को सर्च कर मैसेज कर सकते है.

Advertisement
Advertisement