scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

WhatsApp मल्टी डिवाइस सपोर्ट जल्द, जानिए कैसे काम करेगा ये फ़ीचर

WhatsApp फीचर
  • 1/7

WhatsApp में जल्द ही मल्टी डिवाइस सपोर्ट का फ़ीचर मिलने वाला है. पिछले कुछ समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है और ये अपने आख़िरी दौर में है. ये फीचर यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

WhatsApp मल्टी डिवाइस
  • 2/7

मल्टी डिवाइस सपोर्ट फ़ीचर की माँग यूज़र्स काफ़ी समय से करते रहे हैं. मल्टी डिवाइस सपोर्ट अपडेट के बाद यूज़र्स एक अकाउंट से अलग अलग डिवाइस में लॉग इन कर सकेंगे.

टेस्टिंग फेज में ये फीचर
  • 3/7

WAbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मल्टी डिवाइस के कुछ हिस्से अभी भी तैयार नहीं हैं. हालाँकि इस मल्टी डिवाइस सपोर्ट में दिए जाने वाले कोर फ़ीचर्स तैयार हैं. इनमें चैट म्यूट करने का फ़ीचर और हिस्ट्री सिंक शामिल हैं.

Advertisement
फाइनल बिल्ड जल्द
  • 4/7

बताया जा रहा है कि मल्टी डिवाइस सपोर्ट आने के बाद प्राइमरी अकाउंट से एक साथ चार अलग अलग डिवाइस पर वॉट्सऐप लॉग इन कर पाएँगे. डेस्कटॉप, मोबाइल और टैबलेट से लॉगइन कर पाएँगे.

WhatsApp चैट सिंक
  • 5/7

इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें Linked Device का फीचर देखा जा सकता है. टेस्टिंग के लिए इसमें डेडिकेटेड Multi-device beta का ऑप्शन दिया गया है.

प्राइमरी अकाउंट सिंक
  • 6/7

रिपोर्ट के मुताबिक़ चैट सिंक होने के बाद हर डिवाइस में प्राइमरी अकाउंट की चैट हिस्ट्री दिखेगी. जो भी ऐक्शन एक डिवाइस में आप लेंगे वो सभी दूसरे डिवाइस - जिनमें आपने वॉट्सऐप रखा है, इसमें रिफ्लेक्ट होंगे.

डेस्क्टॉप WhatsApp लॉक जल्द
  • 7/7

इस फ़ीचर के अलावा WhatsApp नया फ़ीचर भी लेकर आ रहा है. इसके तहत अब वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूज करने के लिए भी फ़िंगरप्रिंट स्कैन करकने की ज़रूरत पड़ सकती है.

Advertisement
Advertisement